BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होते ही इन 3 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, एक का भरी जवानी में हुआ करियर बर्बाद

author-image
Nishant Kumar
New Update
BCCI Central Contract से बाहर होते ही इन 3 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, एक का भरी जवानी में हुआ करियर बर्बाद

BCCI central contract: बीसीसीआई ने साल 2024 के लिए केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सालाना अनुबंध में कुल 30 खिलाड़ियों को शामिल किया है. साथ ही इस दौरान ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ये दोनों ऐसे नाम हैं, जिनकी चर्चा सालाना लिस्ट से हटने के बाद ज्यादा हो रही है.

लेकिन सिर्फ इन दोनों को ही नहीं, बीसीसीआई ने ईशान-अय्यर समेत कुल 7 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है. इन 7 में से 4 खिलाड़ियों के पास भविष्य में भी टीम इंडिया में वापसी का मौका रहेगा. लेकिन बाकी तीन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी बहुत मुश्किल है. ये कहना गलत नहीं होगा कि इन तीनों खिलाड़ियों का करियर अब खत्म हो चुका है. आइए पहले आपको इनके बारे में बताते हैं

तीन खिलाड़ी हुए BCCI central contract से बाहर!

चेतेश्वर पुजारा

publive-image

ईशान-अय्यर के अलावा चेतेश्वर पुजारा को भी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI central contract)से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आपको बता दें कि पुजारा को पिछले साल बी ग्रेड में शामिल किया गया था. लेकिन इस बार उन्हें सूची से बाहर रखा गया है. चयन समिति ने पुजारा की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. फिलहाल वह घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं.

लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी अब मुश्किल है. बढ़ती उम्र के कारण पुजारा अब चयन समिति की पहली पसंद नहीं हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है. 36 साल के पुज्जी ने अब तक 103 टेस्ट खेले हैं. इन मैचों की 176 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं.

शिखर धवन

publive-image Shikhar Dhawan

चेतेश्वर पुजारा के अलावा शिखर धवन को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI central contract)से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. आपको बता दें कि धवन पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सी कैटेगरी में थे. लेकिन इस बार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. धवन भी लंबे समय से टीम से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. तब से वह बाहर थे. उनकी भी टीम में वापसी अब नामुमकिन है. उनकी उम्र के कारण उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है.

आपको बता दें कि वह फिलहाल 37 साल के हैं. ऐसे में उनके लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया के साथ उनका करियर भी खत्म हो गया है. धवन के करियर की बात करें तो 37 साल के इस खिलाड़ी ने 167 वनडे मैचों में 6793 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक भी शामिल हैं. वनडे के अलावा 34 टेस्ट मैचों में शिखर के नाम 2315 रन और 7 शतक हैं, जबकि 68 टी-20 मैचों में उनके नाम करीब 1800 रन हैं.

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal

शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के अलावा युजवेंद्र चहल को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI central contract)से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आपको बता दें कि चहल को ग्रेड सी में शामिल किया गया था. लेकिन अब उन्हें बाहर कर दिया गया है. चहल का टीम इंडिया में बने रहना लगभग बेहद मुश्किल है. मालूम हो कि इस वक्त स्पिन विभाग में टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद कुलदीप यादव हैं.
इसके बाद रवि बिश्नोई हैं, जिससे पता चलता है कि चयनकर्ता उन्हें आने वाले मैचों में शायद ही मौका देंगे. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि चहल का करियर भी खत्म हो रहा है. अगर स्पिन गेंदबाज के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो चहल ने 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 121 और टी20 में 96 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले हार्दिक-पंत के बाद इस टीम ने बदल अपना कप्तान! 16 करोड़ के खिलाड़ी को सौंप दी गई जिम्मेदारी

shikhar dhawan cheteshwar pujara Yuzvendra Chahal BCCI Central Contract