BCCI के सेंट्रल कांट्रैक्ट से इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता होगा साफ, एक फूटी कौड़ी नहीं देंगे जय शाह

Published - 17 Jan 2024, 12:13 PM

BCCI के सेंट्रल कांट्रैक्ट से इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता होगा साफ, एक फूटी कौड़ी नहीं देंगे जय शाह 

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड मानी जाती है. यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को दूसरे देशों को क्रिकेट खिलाड़ियों की अपेक्षा ज्यादा पैसा मिलता है. बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की 4 कैटेगरी बनाई है जिसमें अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन होता है और फिर कैटेगरी के मुताबिक उन्हें भुगतान किया जाता है. ए+ में 7 करोड़, ए कैटेगरी में 5 करोड़, बी कैटेगरी में 3 करोड़ और सी कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये खिलाड़ियों को सालाना दिए जाते हैं. बीसीसीआई (BCCI) का नया सेंट्रल कांट्रैक्ट आने वाला है जिससे 3 बड़े नाम बाहर हो सकते हैं.

उमेश यादव

Umesh Yadav
Umesh Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yada) बीसीसीआई (BCCI) के अगले सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर हो सकते हैं. जून 2023 में भारत के लिए आखिरी बार खेलने वाले उमेश टीम इंडिया की भविष्य की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं. इस वजह से उन्हें अगले सत्र (2023-2024) के सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है. फिलहाल वे सी कैटेगरी में हैं और उन्हें 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. 36 साल के उमेश IPL 2024 में गुजरात जाइटंस की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे.

शिखर धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी बीसीसीआई (BCCI) के अगले सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर हो सकते हैं. धव फिलहाल सी कैटेगरी में मौजूद धवन ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2022 में खेला था. वे नेशनल टीम के साथ ही घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलते हैं. एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 के लिए धवन को चुने जाने की संभावना थी लेकिन अंत में उन्हें मायूसी का सामना करना पड़ा था. 38 साल के धवन IPL में पंजाब किंग्स के कप्तान हैं और आगामी सीजन में फिर से मैदान पर उन्हें चौके छक्के उड़ाते देखा जा सकता है.

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar pujara (7)
Cheteshwar Pujara

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद ड्रॉप कर दिया गया था. वे भारतीय टीम की भविष्य की योजनाओं में भी शामिल नहीं हैं. उनकी जगह बीसीसीआई (BCCI) युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है. यही वजह है कि जून 2023 में आखिरी बार देश की जर्सी में दिखे पुजारा सेंट्रल कांन्ट्रैक्ट से भी हाथ धो सकते हैं. सिर्फ टेस्ट खेलने वाले पुजारा फिलहाल बीसीसीआई की बी कैटेगरी में हैं और उन्हें सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- ICC T20 रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल का भौकाल, 1 फिफ्टी से लगाई लंबी छलांग, नंबर-1 बनने से सिर्फ इतने कदम दूर

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने इस धाकड़ बल्लेबाज के साथ किया सौतेला व्यवहार, रन बनाने के बावजूद निकाला बाहर, संन्यास ही है आखिरी रास्ता

Tagged:

bcci shikhar dhawan cheteshwar pujara
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.