Cheteshwar Pujara ने अचानक उठाया बड़ा कदम, 2 करोड़ में इस देश के लिए टेस्ट और वनडे खेलने का किया फैसला
Cheteshwar Pujara ने अचानक उठाया बड़ा कदम, 2 करोड़ में इस देश के लिए टेस्ट और वनडे खेलने का किया फैसला

Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से टीम से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल इंग्लैंड की धरती पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच के बाद उन्हें लंबे समय से भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। उनकी टीम इंडिया में वापसी भी मुश्किल लग रही है। इन सबके बीच वह भारत छोड़कर दूसरे देश में क्रिकेट खेलते नजर आने वाले हैं। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं

Cheteshwar Pujara अब इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे

  • आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ( Cheteshwar Pujara) इंग्लैंड के घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट रॉयल लंदन का नया सीजन खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं।
  • इंग्लैंड का यह 50 ओवर का टूर्नामेंट आज से शुरू होगा । भारत के सीनियर बल्लेबाज पुजारा भी इस वनडे टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे।
  • वह ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के कप्तान हैं। वह काउंटी चैंपियनशिप में भी टीम का नेतृत्व कर चुके हैं, इस दौरान उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था।

ससेक्स काउंटी क्लब के साथ पुजारा का प्रदर्शन

  • मालूम हो कि चेतेश्वर पुजारा ( Cheteshwar Pujara) ने ससेक्स के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
  • काउंटी में भी उनका प्रदर्शन टीम के लिए अच्छा रहा था। इसलिए टीम ने उन्हें रिटेन किया है।
  • 36 वर्षीय खिलाड़ी ने क्लब के साथ शानदार प्रदर्शन किया है और 64.24 की औसत से 1,863 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
  • काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के साथ पुजारा का यह तीसरा सीजन है।
  • इससे पहले वह काउंटी चैंपियनशिप में डर्बीशायर, यॉर्कशायर और नॉटिंघमशायर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

लंबे समय तक भारत की करी सेवा

  • अगर टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ( Cheteshwar Pujara) के फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
  • उन्होंने अपने करियर में खेले गए 271 फर्स्ट क्लास मैचों की 447 पारियों में 52.11 की औसत से 20899 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उन्होंने 65 शतक और 80 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
  • वहीं अगर लिस्ट ए की बात करें तो उन्होंने 130 मैचों की 127 पारियों में 5759 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 34 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

ये भी पढ़ें : इस फ्लॉप खिलाड़ी को दूसरा विराट कोहली बनाने पर तुले हैं गौतम गंभीर, श्रीलंका दौरे से पहले कर दिया बड़ा ऐलान