एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया भेजे गए चेतेश्वर पुजारा, रातों-रात जय शाह ने किया इंतजाम, इस खिलाड़ी की लेंगे जगह

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम इंडिया में नहीं चुना गया। लेकिन, अब अचानक उनकी किस्मत चमक गई है और अब वो कंगारू सरजमीं पर खेलने के लिए तैयार हैं....

author-image
Nishant Kumar
New Update
Cheteshwar Pujara sent to Australia before Adelaide Test Jay Shah made arrangements overnight will replace this player

Cheteshwar Pujara: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया में नहीं चुना गया। उन्हें न चुनना बहुत ही चौंकाने वाला फैसला था। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की जीत में वे सबसे बड़े मैच विनर थे। लेकिन उनका चयन नहीं हुआ पर अब उन्हें अचानक ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में मौका मिलने वाला है। जल्द वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच इस खिलाड़ी की जगह लेंगे, जो लगातार चोट के चलते टीम इंडिया की समस्या बना हुआ है।

टीम इंडिया में शामिल होंगे Cheteshwar Pujara!

  Cheteshwar Pujara , Ajinkya Rahane , KL Rahul , Virat Kohli'

मालूम हो कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जगह भारतीय टीम में बल्लेबाजी की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं। उन्होंने तीसरे नंबर पर खेलते हुए अच्छा खेल भी दिखाया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले ही वो प्रैक्टिस के दौरान अपनी उंगली चोटिल कर बैठे थे इसकी वजह से उन्हें पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में आनन-फानन में देवदत्त पडिक्कल को उनकी जगह स्क्वॉड में ना सिर्फ एंट्री दी गई थी बल्कि प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया था। लेकिन यहां उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा, उन्होंने सिर्फ 26 रन बनाए।

शुभमन गिल की फिटनेस बनी टीम इंडिया के लिए सिरदर्द

देवदत्त पडिक्कल के इस प्रदर्शन से पता चलता है कि टीम इंडिया के प्रबंधक उन्हें दोबारा शायद इस दौरे पर किसी टेस्ट में मौका नहीं देंगे। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक वो 30 और 1 दिसंबर को हेने वाले प्राइम मिनिस्टर प्लेइंग-XI वाले वॉर्मअप मैच में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी चोट गंभीर है और वो आखिरी के 4 टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं।

इसी गंभीरता को देखते हुए चेतेश्वर पुजारा को जय शाह ऑस्ट्रेलिया भेजने का ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि वो इसके बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित, होंगे। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ना सिर्फ शानदार रिकॉर्ड रहा है बल्कि उन्हें लंबा अनुभव भी है। खासकर नंबर-3 पर उनकी अच्छी लय है और इस नंबर पर खेलते हुए उन्होंने बड़े से बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं। इसलिए एडिलेड टेस्ट शुरू होने से पहले उन्हें बैकअप के तौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा जा सकता है।

एडिलेड के मैदान पर भारत की टीम जोखिम नहीं उठाएगी

मालूम हो कि पिछली बार टीम इंडिया एडिलेड के मैदान पर 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में इस स्थिति से बचने के लिए टीम इंडिया शुभमन गिल की जगह चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को ऑस्ट्रेलिया बुला सकती है। उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो पुजारा ने टीम इंडिया के लिए अब तक 103 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 7195 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए एक दोहरा शतक भी लगाया है। पुजारा ने टेस्ट मैचों में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढ़िए : GT में एंट्री होने से खुश नहीं हैं मोहम्मद सिराज, जल्द करने जा रहे हैं RCB में वापसी, खुद किया ऐलान

team india cheteshwar pujara ind vs aus shubman gill border gavaskar trohpy