Cheteshwar Pujara: बेंगलुरू में हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले ही मैच में भारत की बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई। टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भारत ने बढ़त लेने के लिए रन जरूर बनाए। लेकिन आखिरी दिन कीवी टीम ने टीम इंडिया को 8 विकेट से रौंद दिया। एक तरह से टीम इंडिया हार का मलाल जता रही है। इसी बीच दिग्गज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से तूफानी खेल दिखाकर सबका ध्यान खींचा है।
Cheteshwar Pujara ने रणजी में जड़ा शतक
दरअसल, रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में छत्तीसगढ़ की पारी 578 रनों पर समाप्त हुई। इसका जवाब देने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने बल्ले से अच्छा जवाब दिया। मैच के आखिरी दिन लंच तक सौराष्ट्र ने 300 से ज्यादा रन बोर्ड पर टांग दिए हैं। इन 300 रनों को बनाने में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का अहम योगदान रहा।
पुजारा ने नाबाद बनाए 160 रन
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी स्वाभाविक बल्लेबाजी पोजीशन में आकर नाबाद शतक जड़ा। लंच तक पुजारा ने 275 गेंदों पर नाबाद 160 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 19 चौके भी निकले। बल्ले से पुजारा का यह प्रदर्शन ऐसे समय में आया है, जब टीम इंडिया खराब बल्लेबाजी के कारण न्यूजीलैंड से हार गई थी। मालूम हो कि भारत पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गया था। तब भारतीय क्रिकेट को पसंद करने वाले और सुनने वाले सभी लोगों को पुजारा याद आ रहे थे ।
टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाजी के बाद पुजारा का जबदस्त खेल
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने लंबे समय तक टीम इंडिया में अहम भूमिका निभाई है। राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद से वे भारतीय टीम में दीवार की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। पुजारा अपनी अनुशासित बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जिसकी कमी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया में देखने को मिली। इसलिए सभी क्रिकेट प्रेमी पुजारा की वापसी की मांग करने लगे। हालांकि, दिग्गज बल्लेबाज की वापसी अभी भी मुश्किल नजर आ रही है।
ये भी पढ़िए: KL Rahul ने कर लिया संन्यास का फैसला, जाते-जाते बेंगलुरू की पिच पर किया कुछ ऐसा