New Update
Cheteshwar Pujara: आईपीएल 2024 के दौरान चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में आयोजित हो रही काउंटी चैंपियनशिप डीविज़न 1 में भाग ले रहे हैं. उन्होंने हाल ही में खेले गए गुलुकोस्टरशायर के खिलाफ शानदार अर्धशकीय पारी खेली. उन्होंने दोनों ही पारियों में टीम के लिए अहम भूमिका निभाई, जिसकी वजह से ससेक्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया से दूर चल रहे पुजारा की पारी अब चर्चा में हैं.
Cheteshwar Pujara ने जड़ा अर्धशतक
- 16 से 19 अप्रैल के बीच काउंटी चैंपियनशिप में गुलुकोस्टरशायर बनाम ससेक्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में ससेक्स की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में अर्धशतक जमाया.
- हालांकि वे अपने अर्धशतक तो शतक में तब्दील नहीं कर सके और रन आउट हो गए. उन्होंने पहली पारी में 148 गेंद में 86 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल थे.
- इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में 104 गेंद में नाबाद 44 रनों की पारी खेलकर ससेक्स को मुकाबला जीता दिया.
Pujara's 44(107) helps Sussex chase 144 against Gloucestershire and win by 4 wickets. He also scored 86 in the first innings. pic.twitter.com/nwa5mdHpVJ
— Aman Patel (@lilbrownykid) April 22, 2024
ऐसा था मैच का हाल
- इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुलुकोस्टरशायर ने 417 रन बनाए थे. पहली पारी में गुलुकोस्ट शायर की ओर से सबसे ज्यादा रन जेम्स ब्रेसी ने बनाए. उन्होंने 69 रनों की पारी खेली.
- इसके अलावा ससेक्स ने पहली पारी में 479 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में गुलुकोस्टर शायर 205 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में ससेक्स ने 6 विकेट खोकर 144 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 4 विकेट से जीता.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं Cheteshwar Pujara
- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पुजारा को भारतीय टीम से दूर कर दिया गया. उन्होंने इस सीज़न रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी सौराष्ट्र की ओर से हिस्सा लेते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था.
- पुजारा ने झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक भी जमाया था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ से नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
- आईपीएल 2024 के दौरान वे इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं पुजारा ने अपना आखिरी आईपीएल सीज़न साल 2014 में खेला था. धीमी बल्लेबाज़ी और लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपने खेमे का हिस्सा नहीं बनाया. तब से वे आईपीएल में भाग नहीं लेते हैं.