Cheteshwar Pujara : इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 का आगाज़ हो चुका है, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से 38 टीमें हिस्सा ले रही है. 19 जनवरी से सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने सौराष्ट्र की ओर से हिस्सा लेते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है. उन्होंने मुश्किल भरी पिच पर बेहतरीन पारी का मुज़ायरा पेश किया है. पुजारा को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मैच के लिए नहीं चुना गया था.
Cheteshwar Pujara की शानदार पारी
इस मैच में सौराष्ट्र पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. पहली पारी में भी पुजारा ने 105 गेंद की मदद से 43 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौका और 1 छक्का शामिल था. वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया और अर्धशतक जमा दिया. उन्होंने दूसरी पारी में 137 गेंद में 66 रन बनाए. इस मैच में उन्होंने 10 चौका अपने नाम किया. हालांकि वे अपनी पारी को शतक में तबदील नहीं कर सके और हर्ष दुबे का शिकार हो गए.
मज़बूत स्थिति में सौराष्ट्र
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में सौराष्ट्र ने 206 रन बनाए थे, जिसके जवाब में विदर्भ 78 रनों पर सिमट गई. सौराष्ट्र की ओर से चिराग जानी ने कमाल की गेंदबाज़ी की थी और अपने 11.5 ओवर के स्पेल में 14 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया था. वहीं खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में सौराष्ट्र 238 रन बना चुकी है. सौराष्ट्र अब तक 366 रनों की बढ़त बनाए हुए हैं.
टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं चेतेश्वर पुजारा
पुजारा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्होंने दोनों ही पारियों में निराश किया, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्हें साल 2023 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए भी नज़रअंदाज़ कर दिया गया, जबकि 2023-24 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी खेली गई टेस्ट सीरीज़ में उन्हें जगह नहीं दी गई थी. हालांकि पुजारा ने अपने पिछले मैच में झारखण्ड के खिलाफ भी दोहरा शतक जमाया था.
ये भी पढ़ें: केएल राहुल के लिए बजी खतरे की घंटी, फॉर्म में लौटा भारत का ये फ्लॉप खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ दिए 116 रन
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही कर दिया इस भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान, इस वजह से अब नही खेलना चाहता क्रिकेट