Cheteshwar Pujara: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में शामिल नहीं किए गए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही हैं. फैंस नहीं पूर्व खिलाड़ी भी उन्हें लगातार स्क्वाड में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, BCCI इस खिलाड़ी के साथ अनदेखी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
बीसीसीआई ने आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए चेतेश्वर पुजारा का नाम स्क्वाड में शामिल नहीं किया. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे पुजारा के साथ बार-बार अनदेखी की जा रही है. जिस पर भारतीय खिलाड़ी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ऐसा बयान दिया. जिसके बाद आपकी नजरों में पुजारा की इज्जत और बढ़ जाएगी.
अनदेखी किए जाने पर Cheteshwar Pujara ने तोड़ी चुप्पी
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारत के लिए 100 से अधिक मैच खेल चुके हैं. उन्होंने देश-विदेश इंडिया के लिए हर मुश्किल में रन बनाए हैं. उनके इस योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. पुजारा वापसी करने के घरेलू क्रिकेट में एक के बाद एक बड़ी पारियां खेल रहे हैं. उसके बावजूद भी उनका सिलेक्शन नहीं किया जा रहा है. हालांकि, पुजारा ने टीम इंडिया में वापसी करने की उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"जब भी भारत के लिए खेलने का मौका आएगा, मैं उस जुनून और गर्व के साथ खेलने के लिए तैयार रहूंगा जिसकी जरूरत है और जिसके साथ मैं हमेशा खेलता आया हूं.यह कभी नहीं बदलेगा."
Cheteshwar Pujara said, "whenever the opportunity comes to play for India, I'll be ready to play with that passion and pride that's needed and with which I have always played. That will never change". pic.twitter.com/rttloK9Uuk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 14, 2024
रणजी में Cheteshwar Pujara का बल्ला उगल रहा है आग
भारत में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का के बल्ले से दनादन रन निकल रहे हैं. उन्होंने 6 मैचों की 10 पारियों में 74.78 की शानदार औसत से 673 रन बनाए हैं. वह इस टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर के मामले में 7वें पायदान पर हैं. इस दौरान पुजारा के बल्ले से झारखंड के खिलाफ सर्वाधिक 243 रनों की पारी भी देखने को मिली.
पुजारा ने ईशान और अय्यर को दिया करारा जवाब
रणजी में पुजारा ने एक बाद एक 2 शतकीय पारी खेलकर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दें दिया है. वह वापसी के लिए के लिए घरेलू क्रिकेट को महत्व दें रहे हैं. जबकि टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन को रणजी खेलने की सलाह दी गई थी. लेकिनस उन्होंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया और हार्दिक पांड्या के साथ बड़ौदा में आईपीएल की तैयारी करते हुए नजर आए.
वहीं टेस्ट क्रिकेट में बुरी फॉर्म से गुजर रहे श्रेयस अय्यर रजणी खेलने से बचते हुए नजर आए रहे हैं. खिलाड़ियों के इस बर्ताव पर BCCI ने नाराजगी जाहिर की थी. जबकि पुजारा अपने देश के लिए पूरा कमिटमेंट दिखा रहे हैं. उनके बयान से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि जब भी उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा वह पूरे जुनून और जज्बे के साथ खेलते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़े: 5 साल के बल्लेबाज ने दिखाए विराट जैसे तेवर, जड़ा रोहित जैसा पुलशॉट, हैरतअंगेज बैटिंग का VIDEO वायरल