"देश के लिए हर समय...", टीम इंडिया से बाहर बैठे चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ी चुप्पी, श्रेयस-ईशान को इशारे से सुनाई खरी-खोटी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"देश के लिए हर समय", टीम इंडिया से बाहर बैठे Cheteshwar Pujara ने तोड़ी चुप्पी, श्रेयस-ईशान को इशारे से सुनाई खरी-खोटी

रणजी में Cheteshwar Pujara का बल्ला उगल रहा है आग

Cheteshwar Pujara Cheteshwar Pujara

भारत में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का के बल्ले से दनादन रन निकल रहे हैं. उन्होंने 6 मैचों की 10 पारियों में 74.78 की शानदार औसत से 673 रन बनाए हैं. वह इस टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर के मामले में 7वें पायदान पर हैं. इस दौरान पुजारा के बल्ले से झारखंड के खिलाफ सर्वाधिक 243 रनों की पारी भी देखने को मिली.

पुजारा ने ईशान और अय्यर को दिया करारा जवाब

IND vs ENG shreyas iyer

रणजी में पुजारा ने एक बाद एक 2 शतकीय पारी खेलकर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दें दिया है. वह वापसी के लिए के लिए घरेलू क्रिकेट को महत्व दें रहे हैं. जबकि टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन को रणजी खेलने की सलाह दी गई थी. लेकिनस उन्होंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया और हार्दिक पांड्या के साथ बड़ौदा में आईपीएल की तैयारी करते हुए नजर आए.

वहीं टेस्ट क्रिकेट में बुरी फॉर्म से गुजर रहे श्रेयस अय्यर रजणी खेलने से बचते हुए नजर आए रहे हैं. खिलाड़ियों के इस बर्ताव पर BCCI ने नाराजगी जाहिर की थी. जबकि पुजारा अपने देश के लिए पूरा कमिटमेंट दिखा रहे हैं. उनके बयान से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि जब भी उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा वह पूरे जुनून और जज्बे के साथ खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: 5 साल के बल्लेबाज ने दिखाए विराट जैसे तेवर, जड़ा रोहित जैसा पुलशॉट, हैरतअंगेज बैटिंग का VIDEO वायरल

cheteshwar pujara Ranji trophy Ind vs Eng