चेतेश्वर पुजारा के साथ एक्शन में नज़र आएंगे रिज़वान, इस टीम के लिए एक साथ खेलेंगे यह भारत-पाक के खिलाड़ी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Cheteshwar Pujara-Mohammad Rizwan

Cheteshwar Pujara: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए एक बार फिर इंग्लैंड पहुंच गए हैं. पुजारा इससे पहले भी काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली है. हालांकि इस बार काउंटी क्रिकेट में इंटरनेशनल क्रिकेट का एक और जाना माना चेहरा पुजारा (Cheteshwar Pujara) के साथ खेलता हुआ दिखाई देगा, और वो कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टाइलिश विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान हैं.

Cheteshwar Pujara और रिज़वान ने ससेक्स के लिए किया डेब्यू

आपको बता दें कि नॉटिंघमशायर के खिलाफ शुरुआती मुकाबला हारने के बाद ससेक्स के हेड कोच इयान सैलिसबरी ने डर्बीशायर के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए अपने दो विदेशी होनहार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) को टीम में शामिल किया है.

पुजारा और रिज़वान दोनों ही खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए डर्बीशायर के खिलाफ अपना डेब्यू गेम खेल रहे हैं. ऐसे में ससेक्स के हेड कोच भी दोनों खिलाड़ियों के उपलब्ध होने के बाद काफी खुश नज़र आ रहे हैं. सैलिसबरी ने हाल ही में दिए अपने बयान में पुजारा और रिज़वान की जमकर प्रशंसा की है.

सैलिबरी ने पुजारा और रिज़वान को सराहा

Cheteshwar Pujara-Mohammad Rizwan

काउंटी क्रिकेट टीम ससेक्स के हेड कोच इयान सैलिसबरी ने चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिज़वान के टीम में होने को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों के टीम में होने से ड्रेसिंग रूम में युवा खिलाड़ियों को हौंसला मिलेगा. सैलिसबरी ने कहा,

"मैं रिजवान और पुजारा को टीम में लाने में सक्षम होने के लिए बेहद उत्साहित हूं। न केवल वे पूर्ण विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं जो पिच पर हमारे प्रदर्शन को बढ़ावा देंगे, बल्कि ड्रेसिंग रूम में उन्हें देखकर युवाओं को हौंसला भी मिलेगा."

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने टीम के प्रदर्शन में सुधार को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने अपने बयान में आगे टीम को लेकर कहा है कि,

"नॉटिंघमशायर के खिलाफ हमारे प्रदर्शन से खुश होने के लिए मेरे लिए बहुत कुछ था, लेकिन ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां हम सुधार कर सकते हैं. मैं आगे देख रहा हूं और मुझे खिलाड़ियों से और भी अधिक प्रगति देखने की उम्मीद है."

बहरहाल, जब मैदान पर चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिज़वान एक दूसरे के साथ ससेक्स के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे तो वो दृश्य दोनों देशों के लिए (भारत-पाकिस्तान) काफी ज़्यादा इमोशनल होगा.

cheteshwar pujara Mohammad Rizwan sussex team