VIDEO: पुजारा ने LIVE मैच में रोहित से छीनी कप्तानी, अगली ही गेंद पर गिरा ख्वाजा का विकेट, तो खुशी से झूम उठे विराट

author-image
Mohit Kumar
New Update
Cheteshwar Pujara ने कप्तानी संभालते ही कर दिया उस्मान ख्वाजा का काम-तमाम, देखें VIDEO

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) चट्टान की तरह भारतीय टीम के सामने खड़े हो गए थे। टेस्ट मैच में 5 सेशन से भी ज्यादा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 180 रन बनाए, जब तक वे क्रीज पर टिके हुए थे ऐसा लग रहा था मानो अंगद ने अपना पैर जमा लिया हो।

कप्तान रोहित शर्मा का हर एक दांव ख्वाजा के सामने विफल हो रहा था, लेकिन दूसरे दिन आखिरी सेशन की शुरुआत में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के कप्तानी करते ही उस्मान पहली गेंद पर ही चलते बने। पुजारा के द्वारा एक बेहतरीन DRS लिया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Cheteshwar Pujara के दांव से पस्त हुए ख्वाजा

publive-image

दरअसल, हुआ यूं दूसरे दिन के खेल में जब टीम इंडिया आखिरी सेशन के लिए मैदान पर उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा साथ नजर नहीं आए। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर आ गई, उन्होंने एक बड़ा दांव खेलते हुए अक्षर पटेल को गेंद थमाई। जिन्होंने पहली गेंद पर ही 180 रन पर खेल रहे उस्मान ख्वाजा को चकमा दिया और पैड पर गेंद दे मारी। टीम इंडिया की ओर से जबरदस्त अपील की गई लेकिन अंपायर नितिन मेनन टस से मस नहीं हुए।

हालांकि चेतेश्वर पुजारा ने इरादा पक्का करते हुए DRS की मांग कर डाली। जिसमें साफ हुआ कि गेंद विकेट पर जाकर लग रही थी। लिहाजा ख्वाजा को LBW आउट करार दिया। जिसके बाद टीम इंडिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, खास तौर से पूर्व कप्तान विराट कोहली बच्चों की तरह उछलने लगे। इस लम्हे की खास बात ये है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में यह बड़ा विकेट हासिल हुआ। जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो - 

https://twitter.com/javedan00643948/status/1634122586614530048?s=20

यह भी पढ़ेंVIDEO: तमीम इकबाल बने रोहित शर्मा, विकेट नहीं मिलने पर लिया अब तक का सबसे खराब DRS, तो विराट कोहली का फूट पड़ा गुस्सा

cheteshwar pujara ind vs aus Usman Khawaja