साउथ अफ्रीका दौरे के बाद Cheteshwar Pujara की जगह ले सकते हैं ये 3 युवा खिलाड़ी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Cheteshwar Pujara Replacement

क्रिकेट के खेल में समय-समय पर चीजें बदलती रहती है। अब तक क्रिकेट के इतिहास में कई महान खिलाड़ी आए और गए। टीम इस बदलाव के दौरान निखरती भी है और बिखरती भी है। ऐसे में मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर बीते एक दशक से भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का टेस्ट करियर अब खत्म होने की कगार पर है।

पिछले 2 सालों से इंडियन टेस्ट टीम के इस दिग्गज बल्लेबाज का प्रदर्शन साधारण रहा है। इस बीच पुजारा (Cheteshwar Pujara) को कई मौके मिलें हैं, लेकिन पुजारा कोई भी बड़ी या महत्वपूर्ण पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पुजारा ने सिर्फ 20.6 की औसत से 124 रन बनाए इसी बीच पुजारा की टेस्ट टीम से विदाई होना लगभग तय माना जा रहा है। आज इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको बताते हैं कि कौन 3 बल्लेबाज भारतीय टेस्ट टीम में पुजार को रिप्लेस कर सकते हैं।

1. हनुमा विहारी

Hanuma Vihari
हनुमा विहारी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, आंध्रप्रदेश के इस खिलाड़ी ने कई मौकों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। हनुमा मौजूदा भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट स्क्वाड का भी हिस्सा है। लेकिन टीम में मौजूद सीनियर खिलाड़ियों के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहते हैं। लेकिन जब भी हनुमा को मौका मिलता है, उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है।

विहारी ने साल 2018 में भारत के लिये डेब्यू कर चुके हैं और 12 मैचों में 32.84 की औसत से 624 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

हनुमा क्रीज पर लंबे समय के लिए डट सकते हैं। हनुमा तकनीकी रूप से भी हर पैमाने पर खरे उतरते हैं। इसके कारण हनुमा विहारी क्रिकेट के लंबे फॉर्मैट में भारतीय क्रिकेट टीम में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जगह ले सकते हैं।

2. सूर्यकुमार यादव

Surya kumar Yadav

आईपीएल (IPL) से अपनी पहचान बनाने वाले सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) लिमिटेड ओवर क्रिकेट खासकर 20 ओवर के फॉर्मैट में बेहतरीन बल्लेबाज है। सूर्य को उनके रचनात्मक शॉट्स खेलने की काबिलियत के चलते जाना जाता है। सूर्यकुमार मैदान के किसी भी कोने में रन बनाने की क्षमता रखते हैं।

अगर सूर्य के घरेलू करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 77 मैचों में 44.01 की औसत के साथ 5,326 रन बनाएं हैं। इसमें उन्होंने14 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. सूर्य का इस दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 200 रनों का है।

सूर्यकुमार अपने बल्लेबाजी के तरीके से गेंदबाज को उनकी लाइन और लेंथ से भटकाने का काम भी बखूबी करते हैं। इस लिहाज से सूर्य टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जगह खेलते नजर आ सकते हैं।

3. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer was ruled out of the second Test due to Stomach Bug

मौजूदा समय में खिलाड़ियों की फॉर्म को देखा जाए तो दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारतीय टेस्ट टीम में पुजारा को रिप्लेस करने की रेस में सबसे आगे हैं। श्रेयस लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में 4 नंबर पर अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं।

साल 2021 में न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे पर विराट की गैर मौजूदगी में अय्यर को टीम में जगह दी गई थी, ये उनका डैब्यू टेस्ट मैच था और इन्होंने इसी मैच में शतक में शतक जड़ दिया था। अय्यर का 55 मैचों का फर्स्ट क्लास करियर शानदार है।

उन्होंने 94 पारियों में 52.91 की औसत से 4,767 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 24 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। श्रेयस अय्यर संयम से बल्लेबाजी करने के साथ ही लंबी पारी खेलने का मादा भी रखते हैं। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जगह अब श्रेयस अय्यर सेलेक्टरों की पहली पसंद हो सकते हैं।

cricket cheteshwar pujara shreyas iyer Suryakumar Yadav Hanuma Vihari