Ranji Trophy 2022 में भी पुजारा का फ्लॉप शो जारी, 4 गेंदों में 0 रन बना कर लौटे पवेलियन, मुश्किल में टेस्ट करियर

author-image
Mohit Kumar
New Update
Cheteshwar Pujara out on zero

इंडियन टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) हाल के समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में फेल होने के बाद अब Ranji Trophy 2022 में भी निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं। इस रणजी सीजन के पहले ही मैच की पहली पारी में पुजारा सिर्फ 4 गेंदों का सामना करते हुए 0 पर आउट हो गए। भारतीय टीम में अपनी जगह को चिंतित पुजारा के लिए इससे संकट और गहरा सकता है। क्योंकि रणजी ट्रॉफी में पुजारा का फॉर्म वापस लौटने की उम्मीद थी, लेकिन इस पारी के बाद उनके फैंस का दिल एक बार फिर टूट चुका है।

Cheteshwar Pujara हुए शून्य पर आउट

Cheteshwar Pujara

मुंबई के तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी ने पुजारा (Cheteshwar Pujara) को 4 गेंदों में ही LBW कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 30 साल का ये गेंदबाज अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला मैच खेल रहा है और पहले मैच में ही इस खिलाड़ी ने कहर बरपा दिया है। सौराष्ट्र के टॉप 5 विकेट में से 3 मोहित अवस्थी ने ही लिए हैं। इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा के इस प्रदर्शन के बाद उनके लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने का रास्ता और मुश्किल होता जा रहा है।

Ranji Trophy 2022 में युवा खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया के कई दिग्गज भी खेल रहे हैं। जिसमें अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर इंडियन टेस्ट टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही है। Ranji Trophy 2022 में इन खिलड़ियों का प्रदर्शन इनके इंटरनेशनल करियर का भविष्य भी तय कर सकता है।

पुजारा-रहाणे आमने सामने

publive-image

इस रणजी सीजन के पहले ही मैच में इन दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरना पड़ा है। अजिंक्य रहाणे मुंबई टीम का हिस्सा है, जबकि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) सौराष्ट्र की टीम के लिए खेल रहे हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 544 रन बनाकर घोषित की थी। जिसमें अजिंक्य रहाणे की शतकीय पारी शामिल थी। लेकिन चेतेश्वर पुजारा अपनी पहली पारी में 0 पर आउट हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं बनाए रन

Cheteshwar pujara

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के टेस्ट टीम में शामिल होने को लेकर सवालिया निशान है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में पुजारा ने सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा रहाणे ने भी इस दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन Ranji Trophy 2022 की पहली पारी में शतक जड़कर रहाणे ने अपनी फॉर्म का एहसास करवा दिया है।

cheteshwar pujara Ranji Trophy 2022