पुजारा और रहाणे के बाहर होने से हैरान नहीं है यह दिग्गज, कहा- अब वापसी नहीं लग रही संभव...

author-image
Amit Choudhary
New Update
Cheteshwar Pujara

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज के लिए चयनित टीम में 2 सबसे अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का नाम शामिल नहीं है. दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. और फिलहाल फॉर्म में वापसी के लिए रणजी ट्राफी में हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) चयनकताओं के इस फैसले से बिलकुल हैरान नही है. और, उन्होंने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

चयनकर्ताओं के फैसले से हैरान नहीं हैं गावस्कर

Cheteshwar Pujara

शनिवार को श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों के लिए चयनित टीम में पुजारा (Cheteshwar Pujara) और रहाणे, के अलावा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को जगह नहीं दी गयी. उनकी जगह इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. चयनकर्ताओं के इस फैसले से सुनील गावस्कर बिलकुल हैरान नहीं है. स्पोर्ट्स तक को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

ये पुजारा और रहाणे के लिए अपेक्षित था, क्योंकि साउथ अफ्रीका में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में, अगर उन्होंने शतक बनाया या किसी ने 80-90 की पारी खेली होती, तो यह एक अलग कहानी होती. हां, अजिंक्य रहाण ने जोहान्सबर्ग में अर्धशतक जरुर लगाया लेकिन इसके अलावा, जब उनसे रन की उम्मीद की जा रही थी, तब भी ज्यादा रन नहीं बने थे

वे टीम में वापस आ सकते हैं : सुनील गावस्कर 

Rahane-Pujara out from Team India

पुजारा (Cheteshwar Pujara) और रहाणे दोनों का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका दौरे पर काफी निराशाजनक रहा था. रहाणे ने जहां 3 मैचों की 6 पारियों में 135 रन बनाए थे. जबकि पुजारा (Cheteshwar Pujara) के बल्ले से इतनी ही पारी में केवल 136 रन ही निकले थे. जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने फॉर्म में वापस आने के लिए रणजी ट्राफी खेलने का फैसला किया. गावस्कर का मानना है कि, दोनों खिलाड़ी रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने कहा,

वे वापस आ सकते हैं. क्यों नहीं? अगर वे रणजी ट्रॉफी में अच्छा फॉर्म दिखाते हैं, हर रणजी ट्रॉफी मैच में 200-250 रन बनाते हैं, तो वे निश्चित रूप से वापस आ सकते हैं. लेकिन अभी, इस सीरीज के बाद, हम साल के अंत में ही टेस्ट खेलना है.

ajinkya rahane sunil gavaskar cheteshwar pujara ishant sharma Wriddhiman Saha IND vs SL