इंग्लैंड के खिलाफ चुनौती के लिए तैयार हैं चेतेश्वर पुजारा, पोस्ट कर खुद दी जानकारी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Cheteshwar pujara post about England Tour

Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे के लिए आज रवाना है और उससे पहले भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले पुजारा की टीम में वापसी हो चुकी है. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में उनके खराब फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वहीं अंग्रेजी सरजमीं पर रवाना होने से पहले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने क्या ट्वीट किया है, आइये जानते हैं.

इंग्लैंड रवाना होने से पहले पुजारा ने किया पोस्ट

team india Tour of England 2022

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ भारत रवाना होने से पहले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया है. जिसमें उनके साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में पुजारा ने लिखा, "अगली चुनौती के लिए तैयार, ब्रिटेन बॉन्ड".

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया गुरुवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो रही है. भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट मैच, 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं. टेस्ट मुकाबले के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है. सभी खिलाड़ी मुंबई पहुंच रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह पहले से ही मुंबई में थे.

केएल राहुल को लेकर संशय बरकरार, दो गुटों में इंग्लैंड पहुंचेगी भारतीय टीम

Cheteshwar Pujara-KL Rahul

इसके साथ ही मोहम्मद शमी, केएस भरत और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जैसे खिलाड़ी भी इंग्लैंड जाने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं. फिलहाल अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है कि वो केएल राहुल इस विदेशी यात्रा पर फैंस के साथ जाएंगे या नहीं. इस दौरे को लेकर बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा,

"टीम इंडिया का पहला बैच 16 जून को मुंबई से रवाना होगा. उनके साथ एनसीए के कुछ कर्मचारी भी मौजूद होंगे. हमने उन्हें 15 जून तक मुंबई में इकट्ठा होने के लिए कहा है. दूसरा बैच 19 जून को अफ्रीका के खिलाफ 5वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के खत्म होते ही बैंगलोर से रवाना होगा."

ऐसे में क्या केएल के नाम पर अभी भी संशय बना हुआ है. वहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की बात करें तो इस दौरे पर उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी.

cheteshwar pujara