टी20 विश्वकप के आगमन के लिए एक लगभग एक महीने का समय शेष है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले क्रिकेर पंडितों ने अपनी-अपनी टिप्पणी देनी तैयार कर दी। इसी बीच टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने Rishabh Pant और Dinesh Karthik को लेकर बड़ा बयान दिया। टी20 वर्ल्ड को से पहले एक सवाल जो सबको परेशान कर रहा है, वो है कि क्या ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक आगामी टूर्नामेंट में एक साथ खेलेंगे या केवल एक को खेलने का मौका दिया जाएगा। इसी कड़ी का जवाब देते हुए Cheteshwar Pujara ने बयान दिया।
Cheteshwar Pujara ने पंत और कार्तिक को लेकर कप्तान को दी सलाह
टीम इंडिया में इस समय विकेटकीपर की भरमार है। टीम के पास एक से बढ़कर एक विकेटकीपर इस वक्त उपलब्ध है। हालांकि कॉमपीटीशन सिर्फ ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के बीच जारी है। टीम के लिए इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना काफी ही मुश्किल साबित हो रहा है।
जिस वजह से कभी एक खिलाड़ी को प्लेइंग में जगह दी जाती है तो कभी बेंच पर बैठाया जाता है। ऐसे में फैंस के जेहन में एक सवाल है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम किस विकेटकीपर-बल्लेबाज के साथ मैदान पर उतरेगी। जिसका जवाब देते हुए एक इंटरव्यू के दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कहा कि,
"मुझे लगता है कि अगर मुझे अपना नंबर 5, 6 और 7 चुनना होता तो मैं दोनों के साथ जाता। हमारे लिए जिस तरह से एशिया कप गुजरा, उसे देखकर लगता है कि हमें अपनी बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूत करने की जरूरत है। मैं ऋषभ के साथ नंबर 5 पर, हार्दिक के साथ नंबर 6 पर और डीके के साथ नंबर 7 पर जाऊंगा। मुझे लगता है कि हमें दोनों को शामिल करने की जरूरत है। ऋषभ और डीके को खेलना होगा।"
Rishabh Pant को दिनेश से ज्यादा दी जाती है तवज्जो!
एशिया कप 2022 के दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऋषभ पंत और दिनेश कातिक में से किसी एक को चुनना काफी मुश्किल हो गया था। हालांकि उन्होंने तीन मुकाबलों में दिनेश को प्लेइंग इलेवन में जगह दी, लेकिन बाकी के दो मैच में बेंच पर बैठाया। ऋषभ पंत के आउट ऑफ फॉर्म होने के बाद उनको चार मैच में शामिल किया गया। ऋषभ ने एशिया कप की तीन पारियों में 51 रन बनाए, जबकि डीके ने महज एक पारी खेली। जिसमें उन्होंने नाबाद रहकर एक रन जोड़े।