"हार्दिक पांड्या 5वें गेंदबाज नहीं हो सकते", पाक से मिली हार के बाद भड़के चेतेश्वर पुजारा, मैनेजमेंट को लगाई फटकार
Published - 06 Sep 2022, 11:40 AM

Table of Contents
Cheteshwar Pujara: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में सुपर 4 का एक रोचक मुकाबला रविवार 4 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें आखिरी ओवर में पाकिस्तान ने 5 विकेट से बाज़ी मार ली. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाक के सामने 182 रनों का अच्छा लक्ष्य रखा था.
लेकिन टीम इंडिया की गेंदबाज़ी उस दिन काफी ज़्यादा निराशाजनक रही. वहीं भारत पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 5 गेंदबाज़ी विकल्प के साथ ही खेल रहा था. ऐसे में हार्दिक पंड्या के कोटे के पूरे 4 ओवर करवाना टीम को काफी भारी पड़ा. वहीं अब टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी है.
Cheteshwar Pujara ने टीम मैनेजमेंट को लिया आड़े हाथ
पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में "मैन ऑफ़ द मैच" रहे हार्दिक पंड्या सुपर 4 के मैच में बिल्कुल फीके पड़ते नज़र आए. ना तो वह बल्लेबाज़ी के दौरान अपना खाता खोल पाए और गेंदबाज़ी में उन्होंने 11 की इकॉनमी रेट से रन लुटाते हुए 44 रन देकर सिर्फ 1 सफलता हासिल की.
ऐसे में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का मानना है कि टीम प्रबंधन को पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या पर पूरी तरह से भरोसा करने की बजाय एक और गेंदबाज़ खिलाना चाहिए था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हार्दिक अगर छठे गेंदबाज़ के रूप में खेलते तो ज़्यादा बेहतर होता. ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए पुजारा ने कहा,
"हार्दिक अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन हम उन्हें पांचवां गेंदबाज नहीं मान सकते. मुझे लगता है कि हर बार उनसे चार ओवर की उम्मीद करना सही नहीं है. हालांकि, हमारे पास पर्याप्त विकल्प नहीं थे, क्योंकि आवेश खान बीमार थे। भविष्य में टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं और अगर हार्दिक छठे गेंदबाज की भूमिका निभाते रहे तो बेहतर होगा."
पाकिस्तान टीम की जमकर की सरहाना
34 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने आगे अपने बयान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भी जमकर सरहाना की है. खासकर उन्हें मोहम्मद रिज़वान का ऊपर बल्लेबाज़ी करना काफी ज़्यादा पसंद आया. उन्होंने रिज़वान को पाकिस्तान का भारत के खिलाफ एक्स फैक्टर माना है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 15-20 रन और बना सकते थे. पुजारा ने कहा,
"मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने बहुत अच्छा खेला, खासकर मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज की बल्लेबाजी क्रम में प्रमोशन अच्छा रहा. वह अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ खेले, जिसने पाकिस्तान के लिए एक्स-फैक्टर की भूमिका निभाई. हमारी गेंदबाजी और बेहतर हो सकती थी, लेकिन मुझे लगता है कि हम इस विकेट पर 15-20 रन और बना सकते थे. 190-200 वाला विकेट था. हमने बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की."
Tagged:
indian cricket team IND vs PAK Asia Cup 2022 Pakistan Cricket Team hardik pandya cheteshwar pujara ind vs pak 2022