Cheteshwar Pujara: इंग्लैंड और भारत के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना है. जिसे लेकर चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया को बड़ी सलाह दी है. टेस्ट स्पेशलिस्ट का मानना है कि इस मैच से पहले टीम को संगठित होने की जरूरत है. बता दें कि, दोनों देशों के बीच ये आखिरी टेस्ट मैच 1 से 5 जुलाई के बीच एजबेस्टन में खेला जाएगा.
लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम के दीवार कहे जाने वाले दिग्गज ने बल्लेबाजों को ये सलाह दी है कि हर एक खिलाड़ी को ये समझने की जरूरत है कि उसकी ताकत क्या है? पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने यह बात लीस्टरशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान एक इंटरव्यू में कही थी.
एकमात्र टेस्ट से पहले Cheteshwar Pujara ने जीत के लिए दिया बड़ा सुझाव
दरअसल पुजारा ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ियों और टैलेंटेड तेज गेंदबाजों का समूह है. इन गेंदबाजों को वही प्रदर्शन दोहराने की जरूरत है, जो पिछली गर्मियों में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों में किया था. वहीं टेस्ट मुकाबले में जीत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा यहां की जीत भी भारत की सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक मानी जाएगी.
संगठित होने की जरूरत- Cheteshwar Pujara
लीसेस्टर में प्रैक्टिस मैच के दौरान बीसीसीआई से बात करते हुए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कहा,
"लंबे वक्त के बाद हमें बस फिर से संगठित होने की जरूरत है. हमें अपनी ताकत को समझने की जरूरत है. हमारे लिए अच्छी बात है कि हम यहां जल्दी आ गए. इसलिए सभी खिलाड़ियों के पास तैयारी के लिए अच्छा समय है."
ड्रॉ पर खत्म हुआ लीसेस्टर में खेला गया प्रैक्टिस मैच
आपको बता दें कि भारत और लीस्टरशायर के बीच लीसेस्टर में खेल गया प्रैक्टिस मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. लीस्टरशायर को मैच जीतने के लिए 367 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन, चौथे दिन मैच का नतीजा निकलता, उससे पहले ही दोनों कप्तान ड्रॉ पर सहमत हुए. मैच जब ड्रॉ घोषित हुआ तो उस समय लीस्टरशायर ने 4 विकेट पर 219 रन बनाए थे. शुभमन गिल 62 रन बनाकर आउट हुए.