चेतेश्वर पुजारा ने आखिरकार मान ली हार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से 1 दिन पहले कर दिया संन्यास का ऐलान

भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत दर्ज की थी। इन दोनों दौरों पर भारत की जीत में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अहम भूमिका निभाई थी।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Cheteshwar Pujara , ind vs aus , Border-Gavaskar Trophy

Cheteshwar Pujara: भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत दर्ज की थी। इन दोनों दौरों पर भारत की जीत में चेतेश्वर पुजारा ने अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन इस बार उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया। अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच शुरू होने से एक दिन पहले दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जो काफी चौंकाने वाला है।

Cheteshwar Pujara ले सकते हैं संन्यास

 kl rahul, Cheteshwar Pujara ,  Team India , Border Gavaskar Trophy

आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया है। लेकिन कमेंट्री पैनल के लिए पुजारा को ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया है। यानी वह पांच मैचों की सीरीज में कमेंट्री करते नजर आने वाले हैं, जो साफ दर्शाता कि है। अब उनका करियर अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है।

साथ ही वह संन्यास लेने के बाद भी कमेंट्री करते नजर आने वाले हैं। मालूम हो कि दिनेश कार्तिक ने भी इसी तरह संन्यास लिया था। उन्होंने सबसे पहले कमेंट्री करना शुरू किया था। उसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया।

1 साल से ज्यादा समय से नहीं खेला है इंटरनेशनल मैच

अगर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की बात करें तो उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है और उन्हें आखिरी मौका जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में मिला था। उसके बाद उन्हें दोबारा भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। हालांकि उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है।

लेकिन अब भारत को उनके जैसे बल्लेबाज की कमी खल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज इसका बेहतरीन उदाहरण है। इस सीरीज में भारत को अपने घर में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। घर में हार के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन सबसे अहम कारण किसी भी बल्लेबाज का मैदान में रुक कर  बल्लेबाजी करना नहीं था।

वापसी लगभग नामुमकिन

गौरतलब हो कि मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में सभी बल्लेबाज स्ट्राइक खिलाड़ी हैं, जो तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं है जो धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी कर सके। साथ ही वह चेतेश्वर पुजारा  (Cheteshwar Pujara)  की कमी को पूरा कर सकें। इसी वजह से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अलग नतीजे मिले।

लेकिन इन सबके बावजूद पुजारा की टीम इंडिया में वापसी लगभग नामुमकिन है। क्योंकि शुभमन गिल ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, जिसके कारण पुजारा को भविष्य में मौका मिलना मुश्किल है। यही कारण है कि उनके पास रिटायरमेंट ही एकमात्र विकल्प है।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,4,4,4... ट्रेविस हेड के सिर पर चढ़ा भूत, 347 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, 31 चौके जड़कर बना डाले इतने रन

Border-Gavaskar trophy ind vs aus cheteshwar pujara