इंग्लैंड के खिलाफ टीम घोषित होते ही चेतेश्वर पुजारा ने कर दिया संन्यास का ऐलान, इस वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
इंग्लैंड के खिलाफ टीम घोषित होते ही Cheteshwar Pujara ने कर दिया संन्यास का ऐलान, इस वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है, जिसका आगाज़ 11 जनवरी से हो चुका है. इस श्रृंखला के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी, जिसका आगाज़ 25 जनवरी से होने जा रहा है.

बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भी 12 जनवरी को इंग्लैंड सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया, जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इस सीरीज़ के लिए चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया. अब इस बड़ी वजह से वे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

इस बड़ी वजह से संन्यास ले सकते हैं Cheteshwar Pujara

Cheteshwar pujara

हाल ही के दिनों में देखा जा रहा है कि पुजारा को भारतीय टीम से नज़रअंदाज़ कर दिया जा रहा है. पिछले साल उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भाग लिया था. इस सीरीज़ में उनका प्रदर्शन बेहद ही फ्लॉप रहा. इसके बाद उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया. पुजारा इस बड़े इवेंट में भी रन बनाने से चूक गए, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से नज़रअंदाज़ कर दिया गया. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024 में झारखण्ड के खिलाफ 243 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद भी उन्हें नहीं चुना गया. अब ऐसा माना जा रहा है कि पुजारा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि उनका टीम में दूर-दर तक वापसी का रास्ता नज़र नहीं आ रहा है.

इस वजह से टीम इंडिया में नहीं मिल रहा है मौका

Cheteshwar pujara

35साल के चेतेश्वर पुजारा को नज़रअंदाज़ करने के बाद टीम मैनेजमेंट उनकी जगह पर नंबर तीन पर युवा शुभमन गिल को अधिक मौका देना चाहती है. ऐसे में उनकी वापसी और भी कठिन हो सकती है. बीसीसीआई की योजनाओं से ऐसा भी पता चलता है कि आने  वाले दिनों में अब युवा खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों की तुलना में अधिक मौका दिया जाएगा. पुजारा ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच में 43.60 की औसत के साथ 7195 रनों को अपने नाम किया.

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), एस गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: अजिंक्य रहाणे ने अचानक कर दिया संन्यास लेने का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच!  

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W….रणजी में आई भुवनेश्वर कुमार के नाम की सुनामी, अकेले ही झटके बंगाल के विकेट

bcci team india cheteshwar pujara Ajit Agarkar Ind vs Eng