IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर तो कर लिया है। लेकिन अभी भी बल्लेबाजी क्रम पर तमाम तरीके के सवाल खड़े हो रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक और शुभमन गिल का शतक हटा दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है। जिसके बाद अब तीसरे टेस्ट (IND vs ENG) में टीम में बदलाव की गुंजाइश नजर आती है। जिसके चलते एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है जो लगभग 1 साल से टेस्ट क्रिकेट से दूर है।
35 साल के बल्लेबाज की IND vs ENG टेस्ट सीरीज में एंट्री!
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने लाल गेंद के खेल में नए खिलाड़ियों को आजमाने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके चलते यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है।
लेकिन इन बल्लेबाजों के साथ अबतक भारत को उम्मीद के मुताबिक नतीजा नहीं मिला है। खास तौर से श्रेयस अय्यर ने दोनों मैचों में निराश ही किया है, इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) उन्होंने क्रमश: 13, 35, 27 और 29 रन की पारी खेली है। जो कहीं से भी टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से आकर्षक नहीं है। ऐसे में संभावना है कि श्रेयस अय्यर को तीसरे टेस्ट से आराम दिया जाए।
अंग्रेजों की क्लास लगाने में माहिर
अब सवाल खड़ा होता है कि अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर कर दिया तो उनकी जगह कौन लेगा। तो इस रेस में सबसे आगे भारत के टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का नाम सबसे आगे हैं। हाल ही में रणजी ट्रॉफी में 5 मैचों में 538 रन बना चुके हैं, ये आंकड़े बताने के लिए काफी है कि 35 वर्षीय बल्लेबाज आज भी गेंदबाजों की क्लास लगाने के लिए काफी है।
इसके अलावा खास बात ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का बल्ला जमकर रन बरसाता है। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ अबतक 27 मैचों में 1778 रन बनाये हैं। पुजारा के करियर का सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर 206* रन भी इंग्लैंड के खिलाफ ही आया था।
IND vs ENG: इस वजह से भी जरूरी है चेतेश्वर पुजारा
इसके साथ ही आपको बता दें कि विराट कोहली पहले 2 टेस्ट के बाद अब तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह एक अनुभवी बल्लेबाज की कमी को पूरा करने के लिए टीम मैनेजमेंट चेतेश्वर पुजारा का रुख कर सकता है। पुजारा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में नंबर-4 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 7 बार नंबर-4 पर बल्लेबाजी की है।
यह भी पढ़ें - IND vs ENG आखिरी 3 टेस्ट में सप्राइज़ एंट्री करेगा राहुल द्रविड़ का चेला, अकेले दम पर अंग्रेजों की खड़ी कर देगा खाट