Cheteshwar Pujara: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने 23 जून को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ में पहला टेस्ट मैच खेलेगी. वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारत के रेड गेंद स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है. जिसके कारण अब चेतेशवर पुजारा ने भारत छोड़ किसी और देश में क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. उनका ये फैसला क्रिकेट के गलियारों मे चर्चा का विषय बना हुआ है.
टीम इंडिया के लिए जारी है ख़राब प्रदर्शन
दरअसल भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को लगातार भारतीय टीम में मौके मिल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें चार मैच में मौका मिला लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. इसके अलावा उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया गया लेकिन इसके बाद भी वे कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने पहली पारी में 14 जबकि दूसरी पारी में 27 रन बनाए थे. सिलेक्टर्स ने उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हुई टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया हालाकिं अब उन्होंने दूसरे देश में क्रिकेट खेलने का फैसला किया है.
इस देश में खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को दरकिनार कर दिया गया है. ऐसें में अब वह इंग्लैंड में आयोजित हो रही काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेंगे. हालांकि चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ महीने से काउंटी खेल रहे हैं. लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए उन्होंने काउंटी क्रिकेट का साथ कुछ दिनों के लिए छोड़ दिया था. बता दें कि चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की ओर से खेलते हैं और वे इस साल अपनी टीम की कमान भी संभाल रहे हैं. वहीं टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद वे एक बार फिर से ससेक्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.
शानदार रहा है करियर
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्हेंने टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्हेंने भारत की ओर से 103 टेस्ट मैच में अपना योगदान दिया है. जिसमें उन्होंने 176 पारियों में 43.60 की औसत के साथ 7195 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 19 शतक जबकि 35 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. इसके अलावा 5 वनडे मैच में उन्होंने केवल 51 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स