New Update
Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे हैं. चयनकर्ताओं ने पुजारा को नजर अंदाज करते हुए भारतीय टीम में मौका नहीं दिया है. वहीं साल 2021 के बाद से उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन, उनके समर्थकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है कि पुजारा की दोबारा आईपीएल में एंट्री होने जा रही है. वह इस टीम के खेमे में नजर आएंगे.
Cheteshwar Pujara की IPL 2024 में होगी वापसी
- चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारतीय क्रिकेट में एक मंझे हुए खिलाड़ी है.उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है.
- वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे पुजारा के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है कि उनकी आपीएल में दोबारा वापसी होने जा रही है. उन्होंने इस बात के खुद संकेत दिए हैं.
- चेतेश्वर पुजारा ने एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, ''#सपरकिंग्स इस सीज़न में आप लोगों से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं!''
- उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर सुगबुगाहट तेज हो गई कि पुजारा की जल्द ही CSK में वापसी हो सकती है.
#SupperKings looking forward to join you guys this season! 💪
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) April 14, 2024
आईपीएल में वापसी के लिए उत्साहित है पुजारा
- इंडियन प्रीमियर लीग में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपना डेब्यू मैच साल 2011 में आरसीबी के लिए खेला था. उसके बाद उन्होंने साल 2014 लगातार सीजन खेले. लेकिन पुजारा बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए.
- जिसकी वजह से उन्हें 5 साल कोई खरीददार नहीं मिली. आखिरकार साल 2021 में चेन्नई ने पुजारा को साल 2021 में उनके बेस प्राइज 50 लाख में खरीदा था, लेकिन, इस बीच उन्हें किसी मैच में खेलने का कोई मौका नहीं मिला.
- जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. पुजारा 2022 और 2023 में अनसोल्ड रहे. वहीं अब उनकी दोबारा आईपीएल में सीएसके में वापसी होने जा रही है. जिसके लिए पुजारा काफी खुश है, लेकिन, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि उन्हें CSK में क्या रोल दिया जाएगा.
आईपीएल में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
- आईपीएल में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के करियर की बात करें तो उन्होंने 30 मुकाबले खले हैं. जिसमें उन्होंने 20.53 की औसत से 390 रन बनाए हैं.
- इस दौरान पुजारा के बल्ले से 1 अर्धशतक देखने को मिला. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 51 रन रहा है. पुजारा ने आईपीएल करियर में 30 चौके और 4 छक्के लगाए हैं.