4,2,4,2,6,4...चेतेश्वर पुजारा ने 107 रन बनाकर मचाया तहलका, एक ओवर में ही जड़ दिए 22 रन, देखें VIDEO

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
cheteshwara pujara smashes 22 runs in one over during royal london one day cup match

रॉयल लंदन वनडे कप में शुक्रवार को एजबेस्टन में वारविकशायर और ससेक्स के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) का आमना-सामना हुआ। टूर्नामेंट में पुजारा ससेक्स के तरफ से खलते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं पांड्या वारविकशायर का हिस्सा हैं। इन दोनों ने ही अपनी टीम के लिए बेहद ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि पुजारा की शतकीय पारी भी टीम को जीत दिलवाने में असफल साबित हुई।

Cheteshwar Pujara ने वारकिशायर के खिलाफ दिखाया शानदार प्रदर्शन

Cheteshwar Pujara

बर्मिंघम में क्रिकेट प्रशंसकों ने पुजारा (Cheteshwar Pujara) के उस रूप को देखा जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था। अनुभवी भारत के बल्लेबाज ने वारविकशायर के खिलाफ रॉयल लंदन वन-डे कप के दौरान ससेक्स के लिए अपने तेज शतक के लिए एक ओवर में 26 रन बनाए। 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ससेक्स को आखिरी 36 गेंदों में 70 रन चाहिए थे। यह परिस्थिति उस वक्त ऐसा थी जब जब पुजारा ने मैच में अपना अंतिम ओवर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम नॉरवेल का रिमांड लेते हुए आक्रामक अंदाज दिखाया। टेस्ट विशेषज्ञ ने ससेक्स को मैच में जीत दिलाने के लिए एक ही ओवर में 4, 2, 4, 2, 6 और 4 रन बनाए। इसी के साथ 107 रन की तूफानी पारी खेलते एक तूफानी शतक भी ठोका.

Cheteshwar Pujara के अलावा क्रुणाल ने भी दिखाया शानदार प्रदर्शन

krunal pandya

जहां एक तरफ पुजारा ने विदेशी टूर्नामेंट में रनों की बारिश की, वहीं क्रुणाल पांड्या भी अपनी शानदार गेंदबाजी नजराना पेश करने से नहीं चूकें। उन्होंने अपनी टीम वारविकशायर के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में तीन विकेट लिए। विरोधी टीम की सलामी जोड़ी तोड़ने के पीछे भी पांड्या का ही हाथ था।

उन्होंने एलिस्टर ऑर, टॉम क्लर्क और डेलरे रॉलिन्स के विकेट अपने नाम दर्ज किए। इसी के साथ वह मैच में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे। उनकी गेंदबाजी थी जिसने टीम को चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की ससेक्स टीम के खिलाफ जीत दिलाने में मदद की।

cheteshwar pujara Krunal Pandya Royal London Oneday Cup 2022