ENG vs IND: चेतेश्वर पुजारा हुए प्रैक्टिस मैच में फेल, अब केएल राहुल के लिए बन गई टीम इलेवन में जगह

author-image
Sonam Gupta
New Update
Cheteshwar Pujara

टीम इंडिया मौजूदा समय में काउंटी इलेवन के साथ डरहम में पहला प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। इस मैच में एक ओर जहां ऋषभ पंत व रिद्धिमान साहा की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर के रूप में खेल रहे केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली है। तो वहीं टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी Cheteshwar Pujara दोनों ही पारियों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि आगामी टेस्ट सीरीज में राहुल को पुजारा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

Cheteshwar Pujara फ्लॉप, केएल राहुल हिट

Cheteshwar Pujara 

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की बल्लेबाजी पिछले कुछ वक्त से सवालों के घेरे में है। हाल ही में वह टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी रन बनाने में असफल हुए थे, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। अब पहले प्रैक्टिस मैच में भी पुजारा का बल्ला हल्ला नहीं बोल सका है।

पहली पारी में 47 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए थे। तो वहीं दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने पुजारा को ओपनिंग करने का मौका दिया, जिसके बाद वह 58 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों ही पारियों में वह अर्धशतक भी नहीं बना सके। जबकि केएल राहुल ने पहली पारी में 150 गेंदों में 101 रनों की पारी खेलकर रिटायर्ड आउट हुए।

अब केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की?

Cheteshwar Pujara

टेस्ट चैंपियनशिप में फ्लॉप होने के बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में ये चर्चा शुरु हो गई थी कि आगामी इंग्लैंड सीरीज में भारतीय प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को Cheteshwar Pujara की जगह शामिल किया जा सकता है। मगर अब जबकि राहुल ने इंग्लैंड की परिस्थितियों में प्रैक्टिस मैच में शतक लगाया है, तो ये कयास और भी पक्के होते दिख रहे हैें कि उन्हें पुजारा की जगह टीम में शामिल किया जाए।

असल में पहले चर्चा थी कि राहुल को शुभमन गिल की जगह भी मौका मिल सकता है। मगर रिपोर्ट्स के माध्यम से ये बात सामने आई कि राहुल ओपनिंग से बेहतर मध्य क्रम में कर सकते हैं। ऐसे में अब वह पुजारा की जगह 4 अगस्त से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलत दिख सकते हैं। बताते चलें, इससे पहले केएल राहुल ने 2018 इंग्लैंड सीरीज में भी शतक लगाया था।

टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा केएल राहुल इंग्लैंड बनाम भारत