Cheteshwar Pujara से Jack Brooks ने मांगी माफी, भारतीय खिलाड़ी और उनकी फैमिली पर की थी नस्लीय टिप्पणी

Published - 19 Nov 2021, 08:40 AM

Jack Brooks apologizes to Cheteshwar Pujara

इंग्लैंड क्रिकेट टीम में नस्लीय मसलों के तूल पकड़ने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से अंग्रेजी खिलाड़ी जैक ब्रूक्स (Jack Brooks) ने माफी मांगी है. भारतीय टेस्ट टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज भी नस्लीय टिप्पणी का शिकार हो चुके हैं. उन्हें उनके नाम के बजाय दूसरे नाम से खेल के दौरान बुलाया गया. जिसका खुलासा खुद ब्रूक्स (Jack Brooks apologizes to Pujara and his family) ने किया है. उन्होंने इस मामले पर क्या कुछ कहा है जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

ब्रूक्स ने भारतीय क्रिकेटर पर नस्लीय टिप्पणी करने पर मांगी माफी

 Jack Brooks apologizes to Pujara for racist

दरअसल भारतीय टीम के इस बल्लेबाज को अंग्रेजी क्रिकेटर ने उनके नाम के बजाय ‘स्टीव’ (Steve) के नाम से बुलाया था. लेकिन, अब उन्होंने इसके लिए उनसे माफी मांगी है. ब्रूक्स वर्तमान में समरसेट के लिए खेलते हैं. लेकिन, साल 2015 में वह यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब (Yorkshire) के साथ अपने पहले कार्यकाल के दौरान भारतीय बल्लेबाज के साथ खेलते थे. ब्रूक्स का कहना है कि उस वक्त वो इसे नस्लवादी व्यवहार तौर पर नहीं जानते थे.

लेकिन, अब वह इसे अस्वीकार्य मानते हैं. दरअसल अजीम रफीक (Azeem Rafiq) के माइकल वॉन (Michael Vaughan) पर नस्लवाद का आरोप लगाने के बाद ये मामला लगातार चर्चा में बना हुई है. जैक ब्रूक्स ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से माफी मांगते हुए कहा,

"जब यह अतीत में ड्रेसिंग रूम के माहौल में हुआ है तो पंथ या नस्ल की परवाह किए बिना उपनाम देना आम बात हो गई है. मैं इस संदर्भ में इसका इस्तेमाल करने की बात स्वीकार करता हूं."

ब्रूक्स समेत इन पूर्व अंग्रेजी खिलाड़ियों पर लगा नस्लवाद का आरोप

 Jack Brooks apologizes

आगे इसी सिलसिले में ब्रूक्स ने ये भी कहा,

"अब मैं मानता हूं कि ऐसा करना अपमानजनक और गलत था. मैंने उनसे संपर्क किया है और उनसे किसी भी अपमान के लिए माफी मांगी है जो मैंने उन्हें या उनके परिवार को दिया है. उस समय मैं इसे नस्लवादी व्यवहार के तौर पर नहीं पहचानता था. लेकिन, अब मैं देख सकता हूं कि यह स्वीकार्य नहीं था."

संसद में डिजिटल, संस्कृति, मीडिया और खेल (डीसीएमएस) समिति में अजीम रफीक ने इस मामले पर गवाही दी. इस दौरान जैक ब्रूक्स भी आरोपी में से एक थे. उनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, डेविड लॉयड, एलेक्स हेल्स, टिम ब्रेसनन का भी नाम शामिल है. फिलहाल चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए स्टीव शब्द का इस्तेमाल करने के अलावा ब्रूक्स अपने पुराने नस्लवादी ट्वीट्स के लिए भी जांच के दायरे में आ चुके हैं.

ट्वीट की वजह से भी घिरे ब्रूक्स

Jack Brooks

हालांकि ब्रूक्स ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है. लेकिन, उनकी ओर से किया गया वो ट्वीट पब्लिक को याद है. समरसेट क्रिकेट क्लब (जिस टीम के लिए ब्रूक्स वर्तमान में खेलते हैं) ने भी इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया है. ब्रूक्स यॉर्कशायर का हिस्सा थे जब उन्होंने नस्लवादी ट्वीट किया था.