6,6,6,4,4,4... इंग्लैंड के खिलाफ नहीं मिला मौका तो रणजी में गरजा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला ठोक डाले 335 रन

Published - 16 Jan 2024, 07:51 AM

6,6,6,4,4,4... इंग्लैंड के खिलाफ नहीं मिला मौका तो रणजी में गरजा Cheteshwar Pujara का बल्ला ठोक डाले...

Cheteshwar Pujara: टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इन दिनों नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया (Team India) की हार के बाद पुजारा को ये कहते हुए ड्रॉप कर दिया गया था कि अब टीम मैनेजमेंट उनकी जगह युवाओं को मौका देना चाहता है. लेकिन पुजारा को शायद ये बात मंजूर नहीं और वे टीम इंडिया में वापसी की भरपूर कोशिश कर रहे हैं.

Cheteshwar Pujara ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) सौराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेल रहे हैं. झारखंड के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 243 रनों की नाबाद पारी खेली थी. ये पारी महज 356 गेंदों में आई थी जिसमें 30 शानदार चौके शामिल थे. इसके बाद हरियाणा के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने दोनों ही पारियों में 49 और 43 रनों की अहम पारी खेली. कुल 3 पारियों में एक नाबाद दोहरे शतक की मदद से वे अबतक 335 रन बना चुके हैं और इस बात को साबित कर रहे हैं कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है.

क्या टीम इंडिया की जरुरत हैं पुजारा?

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

बीसीसीआई बेशक युवाओं को तरजीह देने के नाम पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को नजरअंदाज कर रही है लेकिन वास्तविकता ये है कि टीम इंडिया में अभी भी विशुद्ध टेस्ट बल्लेबाज के नाम पर पुजारा के बाद दूसरा कोई बल्लेबाज नहीं है. इस बात का अंदाजा बोर्ड को साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टेस्ट सीरीज के दौरान चल गया होगा.

इसके बावजूद भारतीय पिचों भारतीय बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को देखते हुए पुजारा को इंग्लैंड से सीरीज में मौका नहीं दिया गया है लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि टेस्ट फॉर्मेट में बिखरी पारी को संभालने वाले बल्लेबाज के रुप में पुजारा का विकल्प अभी भी टीम के पास नहीं है.

ऐसा रहा है करियर

Cheteshwar pujara
Cheteshwar Pujara

35 साल के चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 2010 में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. अबतक 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में वे 43.61 की शानदार औसत से 7195 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक निकले हैं जिनमें 3 दोहरे शतक हैं. इसके अलावा 35 अर्धशतक भी उन्होंने लगाए हैं. उनका श्रेष्ठ स्कोर 206 है.

ये भी पढ़ें- “गलती से भी उसे मत लेना”, युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को दी सलाह, इस सीनियर खिलाड़ी को बाहर करने की उठाई मांग

ये भी पढ़ें- शिवम दुबे से पहले ये खिलाड़ी लेने आया था हार्दिक पंड्या की जगह, आज खा रहा दर बदर की ठोकरें

Tagged:

team india Ranji trophy cheteshwar pujara
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.