चेन्नई सुपर किंग्स में आते ही इन 3 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, एमएस धोनी की कप्तानी में नहीं बचे किसी लायक

Published - 16 Mar 2024, 06:46 AM

CSK में आते ही इन 3 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, MS Dhoni की कप्तानी में नहीं बचे किसी लायक

MS Dhoni: आईपीएल ने कई खिलाड़ियों का करियर संवारा तो कई खिलाड़ी इस लीग की वजह से भारतीय टीम से दूर हो गए. यूं तो कहा जाता है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली सीएसके में जो भी खिलाड़ी खेलता है उसके खेल में कई बड़े बदलाव आते हैं. पिछले सीज़न ही हमने अंजिक्या रहाणे को देखा, जो कई सालों से आईपीएल में फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे थे.

लेकिन जब वे आईपीएल 2023 में सीएसके में शामिल हुए थे उनके खेल में बड़े बदलाव देखनो को मिले. रहाणे ने इस सीज़न आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए खूब रन बनाए थे. हालांकि इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं तीन ऐसे खिलाड़ी के बारे में, जिनका करियर एमएम धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी से खेलने के बाद खत्म हो गया.

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara ipl

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteaswar Pujara) अपनी खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. पुजारा को आईपीएल 2021 में सीएसके ने 50 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन वे सीज़न में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.

हालांकि एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में सीएसके का हिस्सा होने के बाद पुजारा आईपीएल में एक सफल खिलाड़ी नहीं बन सके. साल 2021 के बाद पुजारा को आईपीएल की किसी भी फ्रेंचाइजी ने हिस्सा नहीं बनाया और इनका आईपीएल करियर लगभग खत्म हो गया.

साल 2010 से आईपीएल डेब्यू करने वाले पुजारा ने आरसीबी के लिए भी खेला था, लेकिन वे अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित नहीं कर सके थे. अपने आखिरी सीज़न में उन्होंने 6 मैच में 100.80 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. पुजारा टी-20 फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाज़ी में अधिक बदलाव नहीं कर सके और जिसकी वजह से वे आईपीएल से दूर हो गए. पुजारा ने 30 आईपीएल मैच में 20.52 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल हैं.

इरफान पठान

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान साल 2015 में सीएसके के साथ जुड़े थे. हालांकि एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली सीएसके में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया था. धोनी के इस फैसले के बाद उनका आलोचनाएं चारों तरफ हुई थी. इस सीज़न के बाद वे गुजराl लांयस के साथ भी जुड़े थे. हालांकि आईपीएल 2015 के बाद उनके क्रिकेट करियर का ग्राफ नीचे आया.

इसके बाद वे भारतीय क्रिकेट टीम में भी नज़र नहीं आए. वहीं इंटरनेशल क्रिकेट की बात करें तो पठान ने सौरव गांगुली की कप्तानी में अपने बल्ले और गेंद के साथ काफी प्रभावित किया और कई सालों तक टीम के लिए शानदार ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाई. हालांकि एमएस धोनी की कप्तानी में वे उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं कर सके.

ऐसा कहा जा सकता है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में इरफान पठान नहीं चमक सके. उनके आईपीएल करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने 103 आईपीएल मैच में 21.49 की औसत के साथ 1139 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 33.11 की औसत और 7.78 की इकोनॉमी रेट के साथ 80 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है.

ईश्वर पांडे

मध्य प्रदेश के तेज़ गेंदबाज़ ईश्वर पांडे को घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद न्यूज़ीलैंड दौरे पर इंडिया A के लिए चुना गया था. इसके बाद ईश्वर आईपीएल 2014 ऑक्शन में सीएसके ने 1.5 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन पांडे को एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी रास न अ सकी और उन्होंने खासा प्रदर्शन नहीं किया.

इसके अलावा उन्होंने साल 2015 में भी सीएसके के लिए कुछ मैच खेला, लेकिन वे अपने प्रदर्शन से खासा कमाल नहीं कर सके. साल 2015 में उन्होंने सीएसके की ओर से 11 मैच खेलते हुए 11 विकेट अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की ओर से भी अपनी सेवाएं दी.लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला.

सीएसके से खेलने के बाद उनके आईपीएल करियर पर भी विराम लग गया. पांडे आईपीएल में कई टीमों का प्रतिनिधित्व करने के बाद कभी भी भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके. तेज़ गेंदबाज़ ने अपने आईपीएल करियर में 25 मैच खेलते हुए 7.68 की इकोनॉमी रेट के साथ 18 विकेट अपने नाम किया था. इस दौरान उनका औसत 32.83 रहा. पांडे ने अपने आखिरी आईपीएल मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ साल 2015 में खेला था. वहीं उन्होंने साल 2022 में अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेला और घरेलू टीम मध्य प्रदेश से भी बाहर हो गए.

ये भी पढ़ें: भाभी की बहन पर आया दिल, तो टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपना बनाने की खाई कसम, अब शादी कर ले रहा है जिंदगी के मजे

ये भी पढ़ें: “पैसा भी न आया काम” RCB ने मुंबई को किया WPL 2024 से बाहर, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर बनाए मीम्स

Tagged:

ishwar pandey Irfan Pathan cheteshwar pujara MS Dhoni team india IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.