वर्ल्ड कप से पहले चेतेश्वर पुजारा ने थामा इस नई टीम का हाथ, खुद तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी

Published - 08 Oct 2022, 05:26 AM

Cheteshwar Pujara joined this new team before the World Cup

टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस को एक बड़ी खबर दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा कर बताया है कि उन्होंने नई टीम का दामन थाम लिया है। आइए इस आर्टिकल के जरिए विस्तार में जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा और पुजारा किस नई टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं..

Cheteshwar Pujara आएंगे इस नई टीम के लिए खेलते नजर

Cheteshwar Pujara

दरअसल, चेतेश्वर पुजारा ने बीते शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि वो जल्द ही किसी नई टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा अब तक नहीं किया है कि वो किस टीम के लिए खेलने वाले हैं।

लेकिन फैंस को ये जानने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि 10 अक्टूबर को पुजारा खुद ही इस राज से पर्दा उठा देंगे और पूरी दुनिया को बता देंगे कि वो किस टीम के लिए अब खेलने वाले हैं। पुजारा ने इससे जुड़ी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

‘‘इस नई पारी की शुरुआत करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है! क्या आप मेरी नई टीम के नाम का अनुमान लगा सकते हैं? अधिक जानकारी के लिए बने रहिए!"

ईरानी कप में Cheteshwar Pujara हुए थे फ्लॉप

Cheteshwar Pujara to captain Sussex

इंग्लिश सरजमीं पर तहलका मचाने वाले पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बल्ला ईरानी कप में खामोश रहा था। स्थिति ऐसी थी कि वह रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ दोनों पारियों में दोहरा आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए थे और दोनों पारियों में सिर्फ एक रन ही बनाकर आउट हो गए थे। दोनों ही पारियों में पुजारा का विकेट कुलदीप सेन ने अपने नाम किया था।

बता दें कि पुजारा ने भारत के लिए 100 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 168 पारियों में 6816 रन बनाए। टेस्ट मैच की 164 पारियां खेलते हुए पुजारा के बल्ले से 6792 रन निकले हैं. जबकि वनडे के चार मैच में उन्होंने 24 रन बनाए हैं।

Tagged:

indian cricket team team india bcci cheteshwar pujara
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर