भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, चेतेश्वर पुजारा ने अचानक लिया संन्यास, इस वजह से अब कभी नहीं पहनेंगे ब्लू जर्सी

Published - 01 Dec 2023, 09:55 AM

भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, Cheteshwar Pujara ने अचानक लिया संन्यास, इस वजह से अब कभी नहीं पहनेंगे...

Cheteshwar Pujara: राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम के दूसरे द वॉल माने गए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से शायद बीसीसीआई ने अब अपना मुँह मोड़ लिया है. पुजारा की जगह बीसीसीआई टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों को मौका दे रही है ताकि भारतीय टेस्ट क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित रहे. पुजारा फिट हैं और घरेलू के साथ ही काउंटी क्रिकेट भी खेल रहे हैं ऐसे में टीम में न चुना जाना उनके लिए निराशाजनक है.

लगातार दूसरी सीरीज में हुए नजरअंदाज

Cheteshwar pujara (7)
Cheteshwar Pujara

जून 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशि 2023 का फाइनल खेला गया था. फाइनल में सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे. लेकिन एक्शन सिर्फ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पर लिया गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवाओं को मौका देने के नाम पर उन्हें ड्रॉप किया गया. उम्मीद थी कि उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका मिलेगा लेकिन फिर से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है. साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से ड्रॉप होने के बाद पुजारा की वापसी की संभावना काफी कम हो गई है.

इन युवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें

Cheteshwar-Pujara
Cheteshwar Pujara

35 साल के हो चुके चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की टीम इंडिया में मुश्किल यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल जैसे युवाओं ने बढ़ाई है. ये तीनों ही बल्लेबाज टेस्ट में आक्रामक और लंबी पारी खेल सकते हैं. इनके पुजारा के मुकाबले ज्यादा शॉट्स हैं. यही वजह है कि इन युवाओं को टेस्ट फॉर्मेट में अहमियत दी जा रही है. साउथ अफ्रीका के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. अगर उस सीरीज में भी दिग्गज पुजारा जगह नहीं बना पाते तो फिर उनके लिए संन्यास को छोड़ कोई रास्ता नहीं बचेगा.

Cheteshwar Pujara: पिछले एक दशक में सराहनिय योगदान

Cheteshwar-Pujara
Cheteshwar Pujara

फटाफट क्रिकेट के दौरे में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने बेहद खामोशी से टेस्ट क्रिकेट की सेवा की है और पिछले एक दशक में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की सफलता में उनका बड़ा योगदान रहा है. पुजारा 103 टेस्ट की 176 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 43.61 की औसत से 7195 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 19 शतक निकले हैं जिसमें 3 दोहरे शतक हैं. 35 अर्धशतक भी उनके नाम हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 206 है.

ये भी पढ़ें- 3 दिवसीय टेस्ट के लिए BCCI ने किया एक टीम का ऐलान, सरफराज खान और हर्षित राणा समेत इतने खिलाड़ियों को दे डाला डेब्यू

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

Tagged:

cheteshwar pujara
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.