इंग्लैंड में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला उगल रहा है आग, WTC से पहले शतक ठोक अंग्रेजों को बनाया गुलाम, खास जश्न का VIDEO वायरल

Published - 29 Apr 2023, 11:35 AM

इंग्लैंड में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला उगल रहा है आग, WTC से पहले शतक ठोक अंग्रेजों को बनाया गुलाम, ख...

भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)का बल्ला इंग्लैंड की सरज़मीं पर बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. जहां एक तरफ भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पुजारा इंग्लैंड की सरज़मी पर शतक के बाद शतक ठोक रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. आने वाले 7 से 11 जून तक टीम इंडिया WTC का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में ही खेलने वाली है. इस लिहाज़ से टीम इंडिया, चेतेश्वर पुजारा की धमाकेदार प्रदर्शन से काफी खुश होगी. उन्होंने सेसक्स की ओर से खेलते हुए शानदार खेल दिखाया और एक बेहतरीन शतक ठोक दिया.

कप्तान बनते ही मचाया कोहराम

पुजारा (Cheteshwar Pujara )इस टीम का हिस्सा कई सालों से हैं. लेकिन उन्हें इस साल ही ससेक्स की कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा गया था. पुजारा ने अपनी कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी से भी काफी प्रभाविता किया. उन्होंने ससेक्स की ओर से खेलते हुए शानादर शतक जमाया. पुजारा 209 गेंद का सामना करते हुए 113 रन बनाकर क्रीज पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. पुजारा का इस साल काउंटी क्रिकेट में दूसरा शतक है. इससे पहले भी वह ससेक्स की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ चुके हैं.

भारत के लिए देंगे अहम योगदान

गौरतलब है कि आने वाले WTC फाइनल में टीम इंडिया अपना मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी. आईसीसी ने WTC फाइनल का वेन्यू इंग्लैंड के ओवल मैदान पर रखा है. हालांकि WTC फाइनल मुकाबले से पहले पुजारा का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. चेतेश्वर पुजारा रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की दीवार माने जाते हैं वहीं पुजारा लगातार शतक पर शतक ठोक रहे हैं इस बात से विरोधी खेमा कहीं न कहीं परेशान होगा.

बेहतरीन करियर के मालिक

35 साल के पुजारा ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने भारत के लिए कुल 102 टेस्ट मैच में अपना योगदान दिया है जिसमें 43.89 की औसत के साथ 7154 रन बनाए है. टेस्ट में पुजारा के नाम 3 दोहरा शतक, 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है. वहीं आईपीएल के 30 मैच में उन्होंने लगभग 20 की औसत से 390 रन बनाए हैं. उनके नाम 1 अर्धशतक भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: एक जीत LSG के लिए पड़ी भारी, तूफानी पारी खेलने वाला क्रिकेटर हुआ चोटिल, पूरे टूर्नामेंट से हो सकता है बाहर

Tagged:

cheteshwar pujara county championship 2023 ICC WTC Final 2023 Cheteshwar Pujara County Cricket