4,4,4,4,4,4,4... चेतेश्वर पुजारा ने BCCI के मुंह पर जड़ा तमाचा, तीसरे टेस्ट से पहले ठोका शतक, टीम इंडिया में वापसी पक्की!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
4,4,4,4,4,4,4... Cheteshwar Pujara ने BCCI के मुंह पर जड़ा तमाचा, तीसरे टेस्ट से पहले ठोका शतक, टीम इंडिया में वापसी पक्की!

Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान संघर्ष करती हुई नजर आई थी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट में भी टीम इंडिया की मध्यक्रम बल्लेबाजी बेहद साधारण और निराशाजनक रही.

लेकिन टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल मध्यक्रम के बल्लेबाजों की असफलता के बावजूद चयनकर्ता टीम से बाहर चल रहे दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को रणजी ट्रॉफी में उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मौका नहीं दे रहे हैं. पुजारा चयनकर्ताओं के इस रवैये से निराश हैं और अपना जवाब बल्ले से दे रहे हैं.

Cheteshwar Pujara का दूसरा शतक

Cheteshwar Pujara Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम इंडिया में वापसी की भरपूर कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए रणजी ट्रॉफी में जानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सौराष्ट्र की तरफ से खेल रहे पुजारा ने राजस्थान के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर का 62 वां और इस सीजन का दूसरा शतक जड़ा है. खबर लिखे जाने तक वे 204 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 101 रन बना कर खेल रहे थे. इससे पहले झारखंड के खिलाफ उन्होंने 243 रन की पारी खेली थी.

रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन

Cheteshwar Pujara Cheteshwar Pujara

रणजी ट्रॉफी 2024 में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले सीजन के 5 मैचों की 8 पारियों में एक दोहरे शतक और दो अर्धशतक की मदद से 538 रन बना चुके हैं. फिलहाल वे सीजन के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं और जल्द ही टॉप स्कोरर बन सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी का मौका

Cheteshwar pujara Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जहां रणजी ट्रॉफी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी 3 मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा होनी है. संभव है रणजी के फॉर्म को देखते हुए पुजारा की 7 महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हो जाए. बता दें कि इस दिग्गज ने अपना आखिरी मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल 2023 के रुप में खेला था.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के बाद जमीन पर नहीं टिक रहे विराट कोहली के पैर, एक के बाद एक छोड़े इतने मैच, अब एक्शन लेगी BCCI

ये भी पढ़ें- “अच्छा होता अगर वो क्रिकेटर न बनता”, इस भारतीय सीनियर क्रिकेटर के पिता ने उगला जहर, अपने ही बेटे को दी बददुआ

team india cheteshwar pujara Ranji trophy 2024