पूरे साल बेंच गरम करता है ये खिलाड़ी, फिर भी BCCI फ्री में देता है 3 करोड़ रुपये, चौंकाने वाली है वजह

Published - 25 Aug 2023, 07:08 AM

पूरे साल बेंच गरम करता है ये खिलाड़ी, फिर भी BCCI फ्री में देता है 3 करोड़ रुपये, चौंकाने वाली है वजह

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. बीसीसीआई जितना पैसा अपने खिलाड़ियों को देती है उतना शायद ही कोई दूसरा क्रिकेट बोर्ड अपने किसी खिलाड़ी को देता हो. यही वजह है कि भारतीय खिलाड़ी IPL छोड़कर किसी भी दूसरी लीग में भी खेलते हुए नजर नहीं आते.

बीसीसीआई (BCCI) ने 4 कैटेगरी (A+, A, B, C) बनाई हुई है. खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन, अनुभव और फॉर्मेट के हिसाब से इस कैटेगिरी में बांटा गया है. अलग-अलग कैटेगिरी के लिए विभिन्न पैकेज हैं. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो कैटेगिरी में शामिल होने की वजह से करोड़ों रुपये उठा रहे हैं. भले ही वो खेले या न खेलें. टीम इंडिया का एक सीनियर खिलाड़ी भी है जिसे बिना खेले करोड़ों रुपये मिलते हैं.

सिर्फ BCCI से तीन करोड़ रुपये कमाता है ये खिलाड़ी

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारतीय टीम के सर्वाधिक सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं. पुजारा सिर्फ टेस्ट खेलते हैं जो मौजूदा दौर में काफी कम खेला जाता है. उदाहरण के तौर पर भारत ने जुलाई में वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेली थी अब अगली टेस्ट सीरीज दिसंबर 2023 में खेली जाती है.

फिलहाल टीम इंडिया से ड्रॉप चेतेश्वर पुजारा बीसीसीआई (BCCI) की बी कैटेगिरी में शामिल हैं और उन्हें सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. इस साल पुजारा ने सिर्फ 5 टेस्ट खेले हैं आगे के दौरों पर उनके चुने जाने की संभावना कम है इसके बावजूद उन्हें 3 करोड़ रुपये मिलेंगे.

अगले सत्र में हो सकती है मुश्किल

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा को ये कहते हुए टीम से ड्रॉप कर दिया गया है कि अब युवाओं को मौका देने का समय आ गया है. ऐसे में आगे के दौरों पर उनका चयन होना मुश्किल हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो चेतेश्वर पुजारा बीसीसीआई (BCCI) की सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर हो सकते हैं और इस तरह उन्हें करोड़ों का नुकसान हो सकता है.

कैटेगिरी के मुताबिक क्या है सैलरी?

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

बीसीसीआई (BCCI) ए+ कैटेगिरी में शामिल क्रिकेटर्स को सालाना 7 करोड़, ए ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़, बी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 3 करोड़ और सी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपया देती है. इसके अलावा मैच फीस अलग होती है. प्रति टेस्ट 15 लाख, प्रति वनडे 6 लाख और प्रति टी 20 3 लाख रुपये खिलाड़ियो को दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- विदेशी लीग में भारत की नाक कटा रहा है एमएस धोनी का यह जिगरी यार, नहीं रखी माही की लाज

Tagged:

bcci cheteshwar pujara