चेतेश्वर पुजारा ने गंवाया एक और बड़ा मौका, भारतीय टीम में अब बने रहना मुश्किल

author-image
पाकस
New Update
cheteshwar-pujara-

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां दोनों के बीच पांच टेस्ट मैचों श्रृंखला खेल रही है। जिसमें दो मैचों में से एक ड्रा और दूसरा भारत के नाम हो चुका है। अब सीरीज का तीसरा मैच लीड्स में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। तीसरे टेस्ट में इंग्लिश गेंदबाज अभी तक भारतीयों पर हावी ही रहे हैं। टीम के तीन बल्लेबाज पहले ही सेशन में पवेलियन लौट गए। इनमें खब्बू बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का भी विकेट शामिल है।

 सिर्फ एक रन पर आउट हुए Cheteshwar Pujara

cheteshwar-pujara-

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। इत्तेफाक की बात है कि ये तीनों ही विकेट इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खाते में गए हैं और तीनों ही बार विकेटकीपर जोस बटलर ने कैच लिया है। वैसे आपको बता दें कि इस मैच में मध्यक्रम के मुख्य और खब्बू बल्लेबाज Cheteshwar Pujara ने भी अपना विकेट गंवा दिया है।

Cheteshwar Pujara 9 गेंद खेलकर सिर्फ एक ही रन बना सके। आपको बता दें कि पिछले दोनों मैचों में भी वो बिल्कुल भी बल्लेबाजी नहीं कर सके थे। नॉटिंघम टेस्ट की दोनों पारियों में वो क्रमशः 4 और 12 तथा लॉर्ड्स में 9 और 45 रन बना सके थे। ऐसे में पुजारा फिर से नाकाम साबित हुए और अब तो ऐसा लग रहा है कि कहीं टीम से बाहर ही ना कर दिए जाएं।

पहली पारी में भारत ने खोए चार महत्वपूर्ण विकेट

cheteshwar-pujara-

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कप्तान कोहली का अंदेशा था कि उनकी टीम बड़ा स्कोर कर सकती है। लेकिन, इंग्लिश गेंदबाजों ने उनकी इस सोच पर पानी फेरते हुए पहले दिन के खेल के पहले सत्र में ही चार विकेट झटक लिए। इन चार में से तीन विकेट तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और एक विकेट ओली रोबिनसन के खाते में आया।

इन चार बल्लेबाजों की बात करें तो सबसे पहला विकेट केएल राहुल का विकेट गिरा, जो 4 गेंदें खेलकर शून्य पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद Cheteshwar Pujara सिर्फ 1 और उसके बाद कप्तान कोहली भी सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद क्रीज पर आए अजिंक्य रहाणे से कुछ उम्मीदें थीं, लेकिन लंच के ठीक पहले वो भी सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन चले गए। इन चारों ही बल्लेबाजों के कैच विकेटकीपर बटलर के दस्तानों में गए। 

भारतीय क्रिकेट टीम चेतेश्वर पुजारा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021