"वह कप्तान के तौर पर अलग होते, खिलाड़ियों से बात नहीं करते..." रोहित शर्मा की कप्तानी पर चेतेश्वर पुजारा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published - 26 May 2025, 04:00 PM | Updated - 26 May 2025, 04:01 PM

Cheteshwar Pujara , Rohit Sharma , team india

Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 7 मई को यह संन्यास लिया था। उनके संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी मिली है। इस बीच टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने रोहित की कप्तानी शैली के बारे में खुलासा किया है।

इस दौरान उन्होंने बताया है कि वह खिलाड़ियों से किस तरह बात करते हैं। उनके इस खुलासे ने सभी का ध्यान खींचा है। चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा

Rohit Sharma के बारे में चेतेश्वर पुजारा का खुलासा

Rohit Sharma 39

दरअसल चेतेश्वर पुजारा ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक अलग कप्तान बताया। उन्होंने कहा कि एक कप्तान के तौर पर वह खिलाड़ियों से बहुत स्पष्ट और कोडेड बात करते हैं। इस दौरान पुजा ने अपने 100वें मैच के बारे में भी बात की। साथ ही बताया कि इस दौरान वह कैसा महसूस कर रहे थे।

स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कहा- "रोहित शर्मा एक कप्तान के तौर पर अलग हैं, वह बहुत ही मुखर व्यक्ति हैं, वह अपनी बात कहते हैं। खिलाड़ियों के साथ उनका संवाद बहुत अच्छा है। मेरा 100वां टेस्ट मैच तब था जब रोहित कप्तान थे, वह मेरे लिए खास पल था।"

पुजारा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा का 100वां टेस्ट मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के मैदान पर था। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 31 रन निकले। महज तीन टेस्ट के बाद ही उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में खेला था।

इसके बाद से पुजारा को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। हालांकि, उन्हें अभी भी वापसी का इंतजार है। लेकिन, रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है।

चेतेश्वर पुजारा की वापसी मुश्किल

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चयन को लेकर भारतीय चयनकर्ताओं का थिंक टैंक साफ है। इससे पता चलता है कि उन्हें दोनों युवा खिलाड़ी ज्यादा पसंद हैं। यही वजह है कि इस बात की संभावना ज्यादा है कि वे वापसी किए बिना ही संन्यास ले लें।

ये भी पढिए : Rohit Sharma ने इंटरव्यू में ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी

Tagged:

team india Rohit Sharma cheteshwar pujara