भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इन दिनों इंग्लैंड में हैं और काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. पुजारा लगातार खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं. भारतीय टीम की तरफ से उन्हें कई मौके दिए गए. जिनमें वो अपनी फॉर्म नहीं दिखा पाए. जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. वहीं अब उन्होंने काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया है. पुजारा ने ससेक्स (Sussex) टीम की ओर से खेलते हुए डर्बीशायर के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला. जिसमें वो कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाए.
सस्ते में निपटे Cheteshwar Pujara
टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के पास एक अच्छा मौका है कि वह काउंटी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करें. पुजारा को 15 अप्रैल 2022 काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू करने का मौका मिला. लोकिन वह डर्बीशायर (Derbyshire) के खिलाफ अपनी पहली पारी में 15 गोंदं में 6 रन बनाकर सस्ते में आउट होकर चलते बने. पुजारा लगातार खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं. जिसके चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में शामिल नहीं किया था.
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने भी काउंटी क्रिकेट में ससेक्स टीम की ओर अपना डेब्यू मैच खेला. उन्होंने पाकिस्तान में खेली गई टेस्ट और वनडे सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की थी. रिजवान अच्छी फॉर्म में चल रहे है. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. लेकिन, काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए 32 गेदों में 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि पुजारा के बाद वह भी फ्लॉप रहे और बड़ी पारी ना खले सके.
डर्बीशायर ने 505 रन पर की पारी घोषित
काउंटी चैम्पियनशिप 2022 का आगाज 7 अप्रैल से हो चुका है. ससेक्स ने अपना पहला मुकाबला इन नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेला, जहां उन्हें 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं ससेक्स की टीम का दूसरा मुकाबला डर्बीशायर के खिलाफ खेला जा रहा है. जहा र्बीशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 505 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी. जिसके जबाव में मैच के दूसरे दिन ससेक्स की टीम पहली पारी में 174 रनों पर ढे़र हो गई. वहीं डर्बीशायर ने पहली पारी में 331 रनों की बढ़त बना ली.