Virat Kohli: भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की रेख देख में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. बीसीसीआई ने 10 फरवरी को आखिरी 3 टेस्ट के लिए नई टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर निजी कारणों के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके.
उनकी गैर-मौजूदगी में युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार और सरफराज खान को स्क्वाड में शामिल किया है. सही मायनों में विराट को रिप्लेस करने वाले धाकड़ खिलाड़ी को एक बार फिर नजरअंदार कर दिया गया है. मानो ऐसा लग रहा कि अजीत अगरकर उस खिलाड़ी से पर्सनल दुश्मनी निकालने पर तुले हुए हैं!
Virat Kohli इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
विराट कोहली (Virat Kohli) इग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने नई टीम ऐलान कर साबित कर दिया है कि वह आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. परिवार की व्यस्ता के चलते बीसीसीआई ने विराट के फैसला का पूरा सम्मान किया है.
ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि जब विराट कोहली अपने टेस्ट करियर के 13 सालों में बिना मैच खेले किसी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हो. हालांकि, विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज में कमी महसूस की गई है. मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे केएस भरत श्रेयस अय्यर ने पूरी तरह से निराश किया. यह वजह है कि अय्यर को आखिरी 3 टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ये खिलाड़ी था Virat Kohli का बेस्ट रिप्लेसमेंट
भारतीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह कोई नहीं ले सकता. क्योंकि उन्होंने जो रोल मैन इन ब्लू के लिए अदा किया है. शायद ही वह बड़ा किरदार कोई अन्य बल्लाज निभा पाए. आखिरी 3 टेस्ट में विराट कोहली के बाहर होने पर जिन प्लेयर्स को चुना गया है वह कहीं से कहीं फिट नहीं बैठते हैं. सरफराज और रजत अभी नए हैं. अनुभवी इंग्लैंड के सामने यह दोनों खिलाड़ी लड़खड़ा सकते हैं.
ऐसे में टेस्ट क्रिकेट की रीढ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) को चुना जा सकता था जो पूरी निडरता से इंग्लिश गेंदबाजों का सामने करने का सक्षम हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा का बल्ला आग उगल रहा है. पुजारा ने झारखंड के खिलाफ 243 रनों की विशाल पारी खेली थी. पुजारा भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में एक है. जिसका फायदा भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मिला. लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एक बार फिर उनके साथ अनदेखा कर दिया.
यह भी पढ़े: भरी जवानी में इस धाकड़ खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने पर तुले रोहित शर्मा, 1 गलती से निकाल फेंका बाहर