IND vs ENG: आज से 6 महीने पहले अगर कोई कहता कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया से बाहर करना पड़ेगा। तो शायद ही इस बात पर कोई यकीन करता। ऐसा हो भी क्यों ना, वर्ल्ड कप 2023 से पहले ये खिलाड़ी भारत का सबसे बड़ा बल्लेबाज था। यहां तक कि विराट कोहली के उत्तरअधिकारी के रूप में उन्हें देखना शुरू कर दिया था।
लेकिन डेंगू की चपेट में आने के बाद उनका करियर सिर्फ ढलान पर है। ऐसे में अब भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सिरीज से भी उनके बाहर होने के आसार बन रहे हैं। क्योंकि उनकी जगह लेने के लिए एक ऐसा खिलाड़ी तैयार है जो फर्स्ट क्लास में 20 हजार से भी ज्यादा रन बना चुका है।
खतरे में Shubman Gill का करियर
प्रिंस, अगला विराट कोहली, अगला भारतीय कप्तान,,, शुभमन गिल (Shubman Gill) की तारीफ में ना जाने क्या क्या कहा गया। लेकिन अब लगता है कि 24 वर्षीय ये बल्लेबाज इन तारीफ़ों के बोझ को उठाने में कामयाब नहीं हो रहा है। वनडे-टी20 हो या टेस्ट हर फॉर्मेट में शुभमन उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की गैर मौजूदगी में शुभमन से टीम मैनेजमेंट को खासी उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने अब तक निराशा के अलावा अपने हवाले से कुछ नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें - Riyan Parag Biography: रियान पराग का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां
Shubman Gill को रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी!
टेस्ट फॉर्मेट में खासकर शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह पर खतरा मंडराने लगा है। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़कर टीम मैनेजमेंट ने आगे बढ़ने का फैसला किया था। दलील दी गई कि अब भविष्य की ओर देखना होगा, इसकी सबसे बड़ी कड़ी शुभमन गिल को माना जा रहा था जिन्हें 20 हजार फर्स्ट क्लास रन बना चुके चेतेश्वर पुजारा की जगह मौका दिया था।
लेकिन एक तरफ जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) 13 पारियों में सिर्फ 1 शतक ही जड़ पाए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने 243,49, 43, 46, 43,91 और 110 रन की पारी खेल डाली है। ऐसे में संभावना है कि गिल की जगह टीम मैनेजमेंट आखिरी 2 टेस्ट के लिए पूजरा को टीम में शामिल कर सकती है।
शुभमन गिल के पास आखिरी मौका!
शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास खुद को साबित करने का एक और मौका है। दरअसल राजकोट टेस्ट में भारत को अभी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है, ये शुभमन के टेस्ट करियर के नजरिए से सबसे महत्वपूर्ण पारी भी हो सकती है। क्योंकि इससे पहले दायें हाथ का ये बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गया था। देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल किस परिस्थिति में और कैसे बल्लेबाजी करते हैं। साथ ही पुजारा के लिए राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा रास्ते खोलते हैं या नहीं।