दूसरा टेस्ट खत्म होते ही श्रेयस अय्यर की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, इस बूढ़े खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

author-image
Nishant Kumar
New Update
cheteshwar pujara can replace shreyas iyer in ind vs eng last 3 test matches series

Shreyas Iyer: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है. अभी तीन मैच होने बाकी हैं. इन तीन मैचों के लिए स्क्वॉड की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन संभावना है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों के लिए भारत की टीम का ऐलान जल्द ही हो सकता है. श्रेयस अय्यर को इंग्लिश टीम के खिलाफ बाकी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है. इसे लेकर कई खबरें भी सामने आ रही हैं. ऐसे में उन्हें कौन रिप्लेस करेगा, इसे लेकर भी एक बड़ा नाम सामने आया है.

Shreyas Iyer पर गिरेगी चयनकर्ताओं की गाज!

publive-image

मालूम हो कि भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बल्ले से बेहद खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 27 और दूसरी पारी में 29 रन बनाए. इसके लिए भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. सिर्फ रन बनाने के मामले में ही नहीं, वह शॉट सिलेक्शन में भी बेहद खराब रहे. यह पहली बार नहीं है कि विशाखापत्तनम टेस्ट में अय्यर का प्रदर्शन ऐसा रहा है. दरअसल, हैदराबाद टेस्ट में तो उनका और बुरा हाल था. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उनका यही निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था. ऐसे में अब उन पर चयन समिति की तलवार चलने की पूरी संभावना है.

श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते हैं पुजारा

publive-image

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन मैचों के लिए टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है. अगर अय्यर बाहर होते तो इस बात की अधिक संभावना है कि भारतीय चयनकर्ता चेतेश्वर पुजारा को टीम में चुन सकते हैं. इसकी वजह उनका हालिया बेहतरीन प्रदर्शन है. आपको बता दें कि भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी पुजारा टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे हैं. हाल ही में उन्होंने टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाया था. इस दौरान उन्होंने 243 रनों की पारी खेली थी. जबकि श्रेयस अय्यर लगातार बल्ले से फ्लॉप रहे हैं.

चेतेश्वर पुजारा 6 पारियों में बना चुके हैं 535 रन

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में पुजारा ने 6 पारियों में 535 रन बनाए हैं. जो उनकी शानदार फॉर्म का सबूत है. अगर अनुभवी बल्लेबाज के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो साल 2010 में उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. अब तक भारत के लिए उन्होंने 103 टेस्ट मैच खेले हैं. 176 पारियों में 43.61 के बेहतरीन औसत से 3 दोहरे शतक और 35 अर्धशतक समेत 19 शतक जड़ चुके हैं। 103 टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 7195 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज ने पिछले दशक में देश और विदेश में टेस्ट क्रिकेट में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ें :IND vs ENG: दूसरा टेस्ट खत्म होते ही आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन बने कप्तान, करुण नायर, उमेश-पुजारा को मौका

team india cheteshwar pujara shreyas iyer Ind vs Eng