श्रेयस अय्यर पर गिरी गाज, आखिरी 3 टेस्ट मैच से अचानक हुए बाहर, रिप्लेस करेगा 35 साल का ये बूढ़ा खिलाड़ी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
श्रेयस अय्यर पर गिरी गाज, आखिरी 3 टेस्ट मैच से अचानक हुए बाहर, रिप्लेस करेगा 35 साल का ये बूढ़ा खिलाड़ी

Shreyas Iyer: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं. श्रेयस अय्यर टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उम्मीद थी कि वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे पहले 2 टेस्ट की चारों पारियों में फ्लॉप रहे. इसके बाद से उन्हें अगले 2 टेस्ट बाहर करने का फैसला लिया जा सकता है.

आखिरी 3 टेस्ट से बाहर हो सकते है Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं. लेकिन उनके बाहर होने की आ रही वजह हैरान करने वाली है. खबरों के मुताबिक श्रेयस को पीठ और कमर में दर्द की वजह से आखिरी तीन टेस्ट मैचों से बाहर किया जा सकता है. रिपोर्टों के मुताबिक रिकवरी के लिए उन्हें आराम की जरुरत है और इसी वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.

खराब प्रदर्शन का दौर इंग्लैंड दौरे पर भी जारी

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारतीय टीम में भविष्य में तीनों ही फॉर्मेट के बल्लेबाज के रुप में देखा जाता है. लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. श्रेयस पिछली 13 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. उनकी ये असफलता भारतीय टीम पर बहुत भारी पड़ी है और कई मौकों पर इसी वजह से मैच का परिणाम टीम के पक्ष में नहीं रहा है. अपनी पहली टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले श्रेयस ने 14 टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 811 रन बनाए हैं.

इस दिग्गज को मिल सकता है मौका

Cheteshwar Pujara Cheteshwar Pujara

आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए विराट कोहली टीम में लौटेंगे या नहीं इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है. श्रेयस का बाहर होना तय है. ऐसे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह टीम इंडिया में दिग्गज मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की वापसी हो सकती है. WTC फाइनल 2023 के बाद से टीम से बाहर चल रहे 35 साल के पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है और 5 मैचों की 8 पारियों में एक दोहरा शतक और 2 अर्धशतक जड़ते हुए 538 रन बनाए हैं. पुजारा की वापसी होती है तो भारतीय मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा के घर में मचा कलेश, पिता ने बहू पर लगाया गंभीर आरोप, बेटे से भी सरेआम तोड़ा रिश्ता

ये भी पढ़ें- तीसरे टेस्ट से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने दिया टीम इंडिया को झटका, अचानक किया संन्यास लेने का ऐलान!

team india cheteshwar pujara shreyas iyer Ind vs Eng