"कभी नहीं भूल पाऊंगा", चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी में सस्पेंड होने पर तोड़ी चुप्पी, भारत लौटने से पहले किया बड़ा ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"कभी नहीं भूल पाऊंगा", Cheteshwar Pujara ने काउंटी में सस्पेंड होने पर तोड़ी चुप्पी, भारत लौटने से पहले किया बड़ा ऐलान

Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम इंडिया द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे. वे ससेक्स टीम की कप्तानी कर रहे थे लेकिन ससेक्स और लीसेस्टरशायर के मैच के दौरान आचरण का उल्लंघन करने के मामले में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. इस निलंबन के बाद वे सीजन में आगे नहीं खेल पाएंगे. निलंबन के बाद चेतेश्वर पुजारा ने अपनी दिल की बात कही है.

Cheteshwar Pujara ने एक्स पर कही दिल की बात

Cheteshwar pujara Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर अपनी राय रखते हुए लिखा है, 'ऐसे जाने से दुखी हूं लेकिन काउंटी सीजन को यादगार पलों और ना भूलने वाली यादों के साथ देख रहा हूं. टीम के द्वारा दिखाए गए साहस और चरित्र पर मुझे गर्व है. ससेक्स को बाकी मैचों के लिए ऑल द बेस्ट.' बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने इस सीजन में 7 लिस्ट ए मैचों में ससेक्स के लिए 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ते हुए 384 रन बनाए हैं वहीं 2 प्रथम श्रेणी मैचों में 1 अर्धशतक सहित 103 रन बनाए हैं.

WTC फाइनल के बाद टीम इंडिया से बाहर

Cheteshwar Pujara Cheteshwar Pujara

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की रीढ़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. WTC फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर होने वाले वे भारत के एकमात्र बड़े बल्लेबाज थे. बाकी सभी बल्लेबाज अपनी जगह सुरक्षित रखने में कामयाब रहे थे. पुजारा को टीम में युवाओं को मौका देने के नाम पर टीम से बाहर किया गया था.

चेतेश्वर पुजारा का करियर

Cheteshwar Pujara Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले एक दशक से भारतीय टेस्ट बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ रहे हैं. इस दौरान देश और दुनियाभर में टेस्ट क्रिकेट में मिली सफलता में उनकी अहम भूमिका रही है. भारत की तरफ से 103 टेस्ट खेल चुके इस दिग्गज खिलाड़ी ने 176 पारियों में 19 शतक जिसमें 3 दोहरे शतक हैं तथा 35 अर्धशतक लगाते हुए 7195 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 206 रन रहा है.

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी के इस चहेते खिलाड़ी को बर्बाद करने पर तुले हैं रोहित शर्मा, घातक फॉर्म में होने के बावजूद नहीं देते मौका

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में सिर्फ पानी पिलाते रह जायेंगे ये 4 खिलाड़ी, कप्तान रोहित एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में नहीं देंगे मौका

cheteshwar pujara County Cricket 2023