Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत को नंवबर के महीने नें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे के लिए घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों ने अपनी दावेदारी पेश करनी शुरु कर दी है। अब हाल ही में टेस्ट टीम के सबसे धाकड़ भारतीय बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर टीम इंडिया में अपनी वापसी के संकेत दे दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः शतक जड़ने के बाद भी पुणे टेस्ट से बाहर होंगे Sarfaraz Khan, सालों से सेलेक्टर्स से ऐसे ही देते आए हैं धोखा
Cheteshwar Pujara ने Brian Lara को छोड़ा पीछे
सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए पुजारा ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास करियर का 66वां शतक जड़ा। पुजारा ने 383 गेंदों में 234 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज ब्रायन लारा (Biran Lara) को पीछे कर दिया है। लारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 65 शतक लगाए थे।
अब इस लिस्ट में उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) हैं जिनके नाम 81-81 शतक दर्ज हैं। इसके अलावा यह उनका 25वां रणजी ट्रॉफी शतक भी था, जिससे उन्होंने विनोद कांबली (Vinod Kambli) और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (Subramaniam Badrinath) को पीछे छोड़ दिया है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में स्थापित किया नया कीर्तिमान
सबसे ज्यादा शतक जड़ने के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक और बड़ा कीर्तमान स्थापित कर दिया है। पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 21000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ हैं।
Border Gavaskar Trophy के लिए ठोकी दावेदारी
चेतेश्वर पुजारा भले ही लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हो लेकिन टेस्ट टीम में आज भी मौजूदा समय में उन्हें भारत का सबसे प्रमुख मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज माना जाता है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे का समय नजदीक आते ही उनके नाम की चर्चा पहले ही की जा रही थी, वहीं अब छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेली गई इस पारी के बाद पुजारा ने भी ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा दिए हैं।