चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद चेतेश्वर पुजारा का छलका दर्द, बोले- 'अगर मैं होता तो हम हैट्रिक...'

Published - 12 Mar 2025, 08:46 AM

Cheteshwar Pujara. (98)

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम इंडिया से बाहर हुए लंबा समय हो गया है। पिछले दो सालों से भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है और दोबारा टीम में जगह पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टीम में अपनी गैरमौजूदगी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद आया चेतेश्वर पुजारा का बड़ा बयान

cheteshwar pujara

रविवार को न्यूजीलैंड को रौंदकर टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। 4 विकेट से यह मैच अपने नाम कर रोहित शर्मा एंड कंपनी चैंपियन बनने में सफल रही। हालांकि, इससे पहले भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई। इस शिकस्त पर बात करते हुए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कहा की अगर वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा होते तो टीम जीत जाती। Revsportz से बात करते हुए दावा किया कि,

“"मुझे पूरा विश्वास था कि अगर मैं वहां होता तो हम ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने की हैट्रिक लगाने की कोशिश करते।”

टीम में वापसी को लेकर कही ये बात

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टीम में वापसी को लेकर कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इसका पूरा फायदा उठाएंगे। उन्होंने बताया,

“एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं। मैं सफलता हासिल करने के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं कर रहा हूं। अगर टीम को मेरी जरूरत होगी तो मैं निश्चित तौर पर तैयार हूं। मैं अच्छी ट्रेनिंग कर रहा हूं, घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं और पिछले कुछ सालों में मैंने लगातार काउंटी क्रिकेट भी खेला है। घरेलू क्रिकेट में मैं बहुत सारे रन बना रहा हूं तो अगर मौका आता है तो मैं दोनों हाथों से इसे भुनाना चाहूंगा।”

टीम के प्रदर्शन से हुए निराश

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का कहना है कि वह उनके लिए टेस्ट में हार स्वीकार बिल्कुल भी आसान नहीं है, फिर चाहे वो टीम में हैं या नहीं। उन्होंने कहा,

“टेस्ट क्रिकेट ऐसी चीज है जिसे खेलना मुझे बचपन से पसंद रहा है और 100 टेस्ट खेलने के बाद आप हमेशा टीम का हिस्सा होने को मिस करते हैं। जब भी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं होता है तो इससे आपको दुख होता है। भले ही आप टीम का हिस्सा नहीं हैं और टीवी पर इसे देख रहे हैं लेकिन आपको बुरा लगता है। उन्होंने कहा, जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है और आप घर से बाहर हारने लगते हैं तो इससे दुख होता है। यदि मुझे वापसी करने का मौका मिलता है तो मैं पूरी तरह तैयार हूं। अब मेरी भूख पहले से भी कहीं अधिक हो चुकी है।”

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जगह खाने के लिए भूखे शेर की तरह बैठे हैं ये 3 बल्लेबाज, मन ही मन चाहते हिटमैन ले संन्यास

यह भी पढ़ें: मयंक यादव को IPL 2025 में रिप्लेस करने को तैयार हैं ये 3 भारतीय खूंखार गेंदबाज, 1 तो विकेट लेने के साथ बल्ले से भी मचा रहा है बवाल

Tagged:

cheteshwar pujara Champions trophy 2025 border gavaskar trohpy border gavaskar trohpy 2024-25
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर