WTC फाइनल में शर्मनाक हार के बाद एक्शन में जय शाह, टीम इंडिया से जल्द इन दो खिलाड़ियों को करेंगे बेदखल

Published - 13 Jun 2023, 10:56 AM

Team india can drop chateshwar pujara against west indies test series

Team India: WTC के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 209 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। खासकर इस मैच में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. ऐसे में डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है. इसके साथ ही टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर होते दिख रहे हैं। यानी डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद इन दो खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छंटनी हो जाएगी।

वेस्ट इंडीज से होगा Team India में बदलाव

दरअसल, वेस्टइंडीज का भारत दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा जो 13 अगस्त तक चलेगा। वेस्टइंडीज के इस दौरे पर भारत को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। इस दौरे में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह सीरीज बदलाव की पहली सीढ़ी बनेगी. 12 जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में दो मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए टीम के चयन में अभी वक्त है, लेकिन माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज में बड़ा बदलाव होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ता और टीम प्रबंधन एक साथ कई बदलाव नहीं करेंगे, लेकिन अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को टीम में शामिल किया जाएगा. इस टूर में जगह नहीं मिल पाएगी।

चेतेश्वर पुजारा

भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 27 रन बनाकर आउट हुए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। चेतेश्वर पुजारा का यह प्रदर्शन इसलिए भी परेशान करने वाला रहा क्योंकि फाइनल से पहले वह करीब डेढ़ महीने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप के मैच खेल रहे थे. लेकिन इंग्लैंड की धरती पर उनका प्रदर्शन नहीं आया. आपको बता दें कि पिछले दो सालों में चेतेश्वर पुजारा का औसत सिर्फ 32 का रहा, जबकि उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला. पुजारा को इससे पहले पिछले साल भी बाहर किया गया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट से उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई थी।

उमेश यादव

Umesh Yadav

उमेश यादव का टेस्ट करियर लगभग खत्म हो चुका है. उमेश यादव भी WTC फाइनल में बहुत अच्छा नहीं खेले। साथ ही उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए चयनकर्ता बदलाव की राह देख रहे हैं। बीसीसीआई के एक चयनकर्ता ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'देखिए, उमेश अपने करियर के आखिरी दौर में हैं, 'ए' टीम दौरे पर नहीं है, आप नहीं जानते कि उनकी जगह कौन लेने को तैयार है। एक समय था जब हमारे पास मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी 'ए' टीम के लिए लगातार खेल रहे थे और राष्ट्रीय टीम के लिए तैयार हो रहे थे। अब आप खिलाड़ियों के बारे में नहीं जानते। तेज गेंदबाज में मुझे मुकेश कुमार ही नजर आते हैं, जो उमेश यादव की जगह ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: LKK vs ITT Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Tamil Nadu Premier League, 2023

Tagged:

team india cheteshwar pujara umesh yadav India Tour of Westindies
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.