BCCI ने दिया धोखा, तो सूर्यकुमार यादव और चेतेश्वर पुजारा को मिला बड़ा मौका, अब एक साथ इस टीम के लिए खेलेंगे टेस्ट

Published - 24 Jun 2023, 05:33 AM

Cheteshwar Pujara and Suryakumar Yadav will play for West Zone Duleep Trophy test

भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को हिस्सा नहीं बनाया गया है. हालांकि वनडे टीम के लिए सूर्यकुमार यादव को 17 सदस्यीय दल में जरूर शामिल किया गया. लेकिन टेस्ट सीरीज़ से इन्हें सीधा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. लेकिन इसी बीच दोनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सूर्यकुमार यादव और चेतेश्वर पुजारा जल्द ही इस टीम के लिए टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे.

इस टीम के लिए टेस्ट खेलते नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा और सूर्या

Cheteshwar Pujara

दरअसल दिलीप ट्रॉफी का आगाज़ 28 जून से होने वाला है. जिसके लिए वेस्ट ज़ोन ने अपनी टीम का ऐलान किया था. जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया था. अब ये दोनों खिलाड़ी का चयन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए हो गया है. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो दिलीप ट्रॉफी के लिए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)को वेस्ट ज़ोन का हिस्सा बनाया गया है. बता दें कि दिलीप ट्रॉफी के सभी मैच बैंगलौर में 28 जून से खेले जाएंगे.

दोनों खिलाड़ियों का शानदार है घरेलू आंकड़ा

Team india

वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार बल्लेबाज़ी की है. उन्होंने 80 मुकाबले खेलते हुए 44.45 की औसत के साथ 5557 रन बनाए हैं. उन्होंने 14 शतक को भी अपने नाम किया है. वहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की बात करें तो उन्होंने भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 252 मुकाबले में 51.87 की औसत के साथ 19244 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 59 शतक को अपने नाम किया है.

वेस्ट ज़ोन का फुल स्क्वाड

प्रियांक पांचाल (कप्तान), यश्सवी जायसवाल/ सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़/ चेतेश्वर पुजारा , हर्विक देसाई (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, हेत पटेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, अर्पित वासवदा, अतीत सेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद सिंह जडेजा, चेतन साकरिया, चिंतन गाजा, अर्जुन नागवासवाला

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

Tagged:

indian cricket team team india Suryakumar Yadav cheteshwar pujara IND vs WI Duleep Trophy 2023