IND vs ENG: टेस्ट सीरीज खत्म होते ही ये 3 सीनियर खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान! एक को तो बोर्ड ने दी चेतावनी
Published - 27 Feb 2024, 11:36 AM

Table of Contents
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जबकि पांचवें मैच 7 मार्च से 11 मार्च तक खेल जाएगा। टीम इंडिया ने सीरीज के तीन मैच जीतकर 3-1 की बढ़त बना ली है। इसमें युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा है।
ध्रुव जुरेल, आकाश दीप, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों ने अपनी परफ़ोर्मेंस से सभी का दिल जीता है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे कुछ खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि इन खिलाड़ियों को लंबे समय से भारतीय चयनकर्ता नजरअंदाज कर रहे हैं।
लिहाजा, इनके पास अब संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है ये तीन खिलाड़ी जो भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। आइए नजर डालते हैं इन तीन खिलाड़ियों पर....
IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
अजिंक्य रहाणे
इस लिस्ट का सबसे पहला नाम धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का है। साल 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाला ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट बोर्ड की भविष्य की योजनाओं का हिस्सा बनता नहीं दिख रहा है। इन्हें अक्सर टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है।
अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की ओर से अपना अंतिम मैच साल 2023 वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें न तो दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाया गया और न ही इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों ने टेस्ट टीम में अपना स्थान बना लिया है। ऐसे मे अब अजिंक्य रहाणे के पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
चेतेश्वर पुजारा
टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले चेतेश्वर पुजारा का नाम भी इस सूची में है। उन्हें आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में पिछले साल खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में देखा गया था। इसके बाद से ही सिलेक्टर्स उन्हें अनदेखा कर रहे हैं। 8 महीने तक टीम से बाहर रहने वाला ये बल्लेबाज इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है।
35 वर्षीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा क्रिकेट के लिए काफी बूढ़े हो रहे हैं। इसलिए बीसीसीआई (BCCI) अब उनकी जगह टीम इंडिया (Team India) में युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है। इसलिए अब वह अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह सकते हैं।
हनुमा विहारी
30 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी हनुमा विहारी भी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। पिछले डेढ़ साल से वह टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में उन्हें अंतिम बार भारत की जर्सी में देखा गया था। इसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने हनुमा विहारी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया और उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना जारी रखा।
हालांकि, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है। रणजी ट्रॉफी 2024 में भी वह कमाल की लय में नजर आए। लेकिन फिर भी उन्हें इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि हनुमा विहारी क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दें।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर