शुभमन गिल के लगातार खराब प्रदर्शन पर फूटा रोहित-द्रविड़ का गुस्सा, आखिरी 2 टेस्ट से बाहर कर इस खिलाड़ी से किया रिप्लेस

Published - 17 Feb 2024, 09:34 AM

cheteshwar-puajra-can-replace-shubman-gill-in-last-ind-vs-eng-2-test-matches-against-england

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। विशाखापत्तनम के मैदान पर उनके बल्ले ने गेंदबाजों की कुटाई कर शतक जड़ा। लेकिन इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में वह फिर से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। शुभमन गिल की इस फ्लॉप बल्लेबाजी ने टीम प्रबंधन की परेशानियों को बढ़ा दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ उन्हें (Shubman Gill) अंतिम दो टेस्ट मैच से बाहर कर 36 वर्षीय बल्लेबाजों को मौका दे सकते हैं।

Shubman Gill का टीम इंडिया से कटेगा पत्ता

Shubman Gill

विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) की धुआंधार पारी को भूल पाना भारतीय फैंस के लिए मुश्किल है। दूसरी पारी में उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई कर खूब रन कुटें। इस दौरान शुभमन गिल ने 12 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा। युवा बल्लेबाज की इस पारी को देखने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि वह फ़ॉर्म में लौट आए हैं।

लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने वही पुरानी कहानी दोहराई और एक बार फिर अपने फ्लॉप शो का नजराना पेश किया। वह नौ गेंदों में बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे। इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ शुभमन गिल को टीम से बाहर कर चेतेश्वर पुजारा को मौका दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह खिलाड़ी कर सकता है Shubman Gill को रिप्लेस

Shubman Gill

गौरतलब है कि भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हैं। बीसीसीआई ने उन्हें फिटनेस हासिल करने के लिए ब्रेक दिया हुआ है। हालांकि, उनकी टीम से वापिस जुड़ने की कोई खबर नहीं आई है। अगर केएल राहुल अंतिम दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो संभावना है कि चेतेश्वर पुजारा की टीम में एंट्री हो जाएगी, जिससे शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है। दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ शुभमन गिल की जगह अंतिम एकादश में चेतेश्वर पुजारा को शामिल कर सकते हैं।

शानदार रहा है रणजी ट्रॉफी 2024 में प्रदर्शन

36 वर्षीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस समय शानदार लय में चल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2024 में उनके बल्ले का जलवा देखने को मिला है। गेंदबाजों की कुटाई कर वह सात मुकाबलों की दस पारियों में दो शतक जड़ चुके हैं। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक भी जमाए। चेतेश्वर पुजारा के नाम दस पारियों में 55.16 की औसत से 673 रन दर्ज हैं। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। लिहाजा, आखिरी दो टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजारा शुभमन गिल के बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india Rohit Sharma Ind vs Eng
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर