Chetan Sharma के स्टिंग ऑपरेशन ने किया साफ, अब कभी टीम इंडिया की जर्सी नहीं पहनेंगे यह 3 खिलाड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Chetan Sharma के स्टिंग ऑपरेशन ने किया साफ, अब कभी टीम इंडिया की जर्सी नहीं पहनेंगे यह 3 खिलाड़ी

मंगलवार यानी 14 फरवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) पर 'जी न्यूज़' द्वारा एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया, जोकि पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है। इस स्टिंग ऑपरेशन की वजह से उनका (Chetan Sharma) नाम कई विवादों के साथ जुड़ गया है। जिसके बाद वह सवालों के घेरे में खड़े हो गए हैं।

ऑपरेशन में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की है। इसी बीच उन्होंने साफतौर पर टीम (Team India) चयन के मसलों पर बातचीत भी की है। जिसके बाद उन तीन खिलाड़ियों का नाम सामने आ गया है जो शायद ही अब टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में नजर आए।

इन खिलाड़ियों के टीम (Team India) से बाहर होने की वजह है युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन। पिछले साल उनके द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ जड़े गए शतक ने इन तीन खिलाड़ियों का टीम (Team India) से पत्ता काट दिया है। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये 3 खिलाड़ी.....

Chetan Sharma के स्टिंग ऑपरेशन ने किया साफ, अब कभी Team India की जर्सी नहीं पहनेंगे यह 3 खिलाड़ी

संजू सैमसन

Sanju Samson: Chetan Sharma

पिछले कुछ समय से भारतीय फैंस टीम इंडिया के सिलेक्टर्स और बीसीसीआई को संजू सैमसन को नजरअंदाज करने के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 2015 में डेब्यू करने वाला ये विकेटकीपर-बल्लेबाज अब तक टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सका है। इसलिए फैंस से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज आए दिन संजू को मौका देने की मांग करते नजर आते हैं। लेकिन चेतन शर्मा पर हुए स्टिंग ऑपरेशन एक बाद ये बात साफ हो गई है कि सैमसन का टीम से पत्ता कट गया है।

उन्होंने ऑपरेशन में कहा है कि किशन के दोहरे शतक ने संजू सैमसन के करियर को खतरे में डाल दिया है। 28 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक 11 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके बल्ले से 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी ठोके हैं। वहीं, टी20 की 20 पारियों में उन्होंने 133.77 के स्ट्राइक रेट से 301 रन जोड़े हैं। इनमें उन्होंने एक अर्धशतक, 23 चौके और 13 छक्के जमाए हैं।

शिखर धवन

Shikhar Dhawan

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को वनडे क्रिकेट खेले हुए लगभग दो महीने हो गए हैं, जबकि कप्तानी किए उन्हें करीब तीन महीने होने वाले हैं। 2018 से टेस्ट क्रिकेट से दूर रह रहे इस खिलाड़ी की आईपीएल 2022 में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद वनडे टीम इंडिया में वापसी हुई थी। लेकिन बांग्लादेश दौरे पर वह प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकामयाब हुए। जबकि इसी टूर पर ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ टीम में जगह लगभग पक्की कर ली।

जिसके बाद अब गब्बर का टीम में एक बार फिर कमबैक करना मुश्किल लग रहा है। ईशान का डबल सैकड़ा गब्बर के करियर खत्म होने की वजह साबित हो रहा है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 34 टेस्ट मैच, 167 वनडे मैच और 68 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमशः 2315, 6793 और 1759 रन बनाए हैं। उनके नाम कुल 24 शतक हैं, जिसमें से 7 टेस्ट में आए हैं और 17 वनडे में।

केएल राहुल

IND vs AUS 2023 - KL Rahul

टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल इस समय आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। लंबे समय से उनके बल्ले से कोई भी प्रभावशाली पारी फैंस को देखने को नहीं मिली है। इसके बावजूद उन्हें बड़े-बड़े मुकाबलों में मौके दिए जा रहे हैं। जिसके बाद भारतीय टीम के चयनकर्ताओं पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसी बीच चीफ सिलेक्टर ने स्टिंग ऑपरेशन में ये कबूल किया है कि केएल की जगह भी ईशान के दोहरे शतक की वजह से खतरे में आ गई है। उनकी डबल सेंचुरी की वजह से चयनकर्ताओं का काम काफी मुश्किल हो गया है।

गौरतलब यह ही कि राहुल को अब भी टीम में जगह दी जा रही है। लेकिन वह ज्यादा समय के लिए टीम का हिस्सा नहीं बने रहेंगे। इसी के साथ बता दें कि भारतीय उपकप्तान ने टेस्ट की 79 पारियों में 7 शतक जड़ते हुए 2624 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे के 51 मैच में उनके बल्ले से 1870 रन निकले हैं। जिसमें पांच शतक भी शामिल हैं। वहीं, क्रिकेट की सबसे छोटे फॉर्मेट में उनके नाम 2265 रन दर्ज हैं। बता दें कि इसमें दो शतक भी हैं।

यह भी पढ़ें“ये लड़की लेडी धोनी है”, ऋचा घोष ने तूफ़ानी पारी खेलकर भारत को दिलाई जीत, तो फैंस ने एमएस धोनी से कर डाली तुलना

shikhar dhawan indian cricket team kl rahul शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम संजू सैमसन केएल राहुल