IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शनिवार को 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी. स्टार आलराउंडर हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) के नाम पर फिर से कोई विचार नहीं किया गया. वही, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं. साथ ही संजू सैमसन (Sanju Samson) भी लम्बे समय के बाद नीली जर्सी में वापसी करने को तैयार हैं. अब खिलाड़ियों के नामों की घोषणा के बाद मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने हार्दिक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
हार्दिक पंड्या के नाम पर नहीं किया जाएगा विचार
भारत की राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने शनिवार को श्रीलंका सीरीज के लिए टीम के सिलेक्शन के बाद यह स्पष्ट किया कि आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के नाम पर तभी विचार किया जाएगा. जब वो शत प्रतिशत फिट हो जायेंगे. उन्होंने कहा,
जब तक उनकी गेंदबाजी फिटनेस की स्थिति के बारे में स्पष्ट पता नहीं चलता उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा. हार्दिक (Hardik Pandya) निश्चित तौर पर भारतीय टीम का अहम हिस्सा था. लेकिन चोटिल होने के बाद यदि वह शत प्रतिशत फिट हो जाता है, और गेंदबाजी के साथ खेलने को तैयार रहता है. तो हम तुरंत ही उसके नाम पर विचार करेंगे
उनसे पूछो वह रणजी ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहे हैं : चेतन शर्मा
चेतन शर्मा ने इसके अलावा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के रणजी ट्राफी में नहीं खेलने के फैसले को लेकर भी सवाल उठाये. उनके मुताबिक़ उन्हें यह भी नहीं पता है कि, वो इस चैंपियनशिप में हिस्सा क्यों नहीं ले रहे हैं. हार्दिक ने भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी पर ध्यान देने के लिये 17 फरवरी से शुरू हुई रणजी ट्राफी में नहीं खेलने का फैसला किया. जब चेतन से इससे जुड़े सवाल किये गए तो उन्होंने कहा,
यदि कोई खेलना नहीं चाहता है, तो चयन समिति राज्य के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती है. आप हार्दिक से पूछ सकते हैं कि वह रणजी ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहे हैं. हमारी नजर उन खिलाड़ियों पर है, जो रणजी में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं