बीसीसीआई ने नई चयन समिति की घोषणा कर दी है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को एक बार फिर मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है. इससे पहले भी वही चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता थे.एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को मिली हार का सामना करना पड़ा था.
जिसके चलते BCCI ने सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था. लेकिन अब उनके दोबारा सिलेक्टर बनने के बाद इन 5 खिलाड़ियों टीम इंडिया में खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है? चलिए इस लेख में उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.
1. पृथ्वी शॉ
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें एशिया कप और टी20 विश्व कप की टीम में भी हिस्सा नहीं मिल पाया. लेकिन यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में जमकर बना रहा है.
ऐसे में बड़ा सवाल यह कि पिछले साल मुख्य राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने इस खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज किया था, लेकिन शॉ की टीम इंडिया में वापसी करने राय अब और मुश्किल होती हुई नजर आ रही है. क्योंकि चेतन शर्मा दोबारा सिलेक्टर बना दिया गया.
2. शिखर धवन
टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन (Shikar Dhawan) की जगह टीम इंडिया में बनती हुई नजर नहीं आ रही है. हालांकि इस साल भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है. जिसमें धवन सलामी बल्लेबाज के रूप में फीट होने नहीं दिख रहे हैं.
क्योंकि टीम इंडिया के पास युवा बिग्रेड ईशान किशन,शुभमन गिल और केएल राहुल टैलेंटिड़ खिलाड़ी मौजूद है. पिछले साल मुख्य राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने इस खिलाड़ी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनाने के लायक नहीं समझा था.
3. युजवेंद्र चहल
युदवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम इंडिया का वह खिलाड़ी हैं. जो अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इनके साथ बड़ी समस्या यह कि उन्हें बड़े टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के स्क्वाड़ का हिस्सा तो बना लिया जाता है, लेकिन प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया जाता.
मुख्य राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए विश्व कप के लिए चुना था. लेकिन वह इस दूर पर एक दर्शक बनकर रह गए. चेतन शर्मा के दोबारा सिलेक्टर बन जान के बाद चहल की खबर खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है.
4. संजू सैमसन
भारत और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशन की सीरीज के पहले मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) चोटिल हो गए. जिसके बाद संजू दूसरे टी20 मैच के लिए टीम के साथ पुणे नहीं जा सके और सीरीज से बाहर हो गए.
संजू को टीम में ना खिलाए जाने की वजह राष्ट्रीय चयन समिति फैंस के निशाने पर बनी हुई थी. फैंस उन्हें लंबे समय से टीम में खिलाए जाने की मांग कर रहे थे. उसके बावजूद भी उन्हें टीम में लगातार मौका नहीं मिले. वहीं अब चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के दोबार चेयनमेन बनने पर उनके दरवाजे बंद होते दिखाई पड़ रहे हैं.
5. रवि बिश्नोई
टीम इंडिया के 22 वर्षीय खिलाड़ी रवि विश्वोई (Ravi Bishnoi) को पिछले साल वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने का मैका मिला था. जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच खेला था. उसके बाद से विश्वोई टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
नई सिलेक्शन कमेटी की घोषणा हो जाने के बाद उनके करियर पर ब्रैक लगता हुई दिखाई पड़ रहा है. उसकी वजह चैतन शर्मा को दोबारा सिलेक्टर बनना. जिस कमेटी पहले जिस खिलाड़ी को नजर अंदाज किया. उनके होते हुए दोबारा टीम में जगह बना पाना मुश्किल हो सकता है.