T20 वर्ल्डकप 2024 में खेलेंगे रोहित और विराट? पत्रकार के सवाल ने चेतन शर्मा के उड़ाये होश, फिर मिला यह जवाब
Published - 01 Nov 2022, 04:32 PM

Table of Contents
टीम इंडिया को टी20 विश्व कप के तुरंत बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड़ का दौरा करना है। इस दौरे के लिए पूर्व खिलाड़ी से चयनकर्ता बने चेतन शर्मा ने कल यानि 31 अक्टूबर, सोमवार को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए भारतीय टीम का ऐलान किया। इस टीम के ऐलान के बाद कुछ खिलाड़ी ऐसे है जिनका टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ है।
वहीं उनका ये इंतजार और भी ज्यादा लंबा हो गया है। लेकिन प्रेस कॉन्फैंस के दौरान चेतन शर्मा (Chetan Sharma) से एक पत्रकार ने ऐसा सवाल पूछ लिया जिसके बाद वो भड़के हुई दिखाई दिए। वहीं उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आईए जानते हैं इस मामले के बारे में इस आर्टिकल के जरिए-
खिलाड़ियो के भविष्य के लिए मुझे कोई बात नहीं करनी - चेतन शर्मा
भारतीय टीम का बांग्लादेश और न्यूजीलैंड़ सीरीज के लिए सोमवार को ऐलान किया गया। इस टीम में कई नए खिलाड़ियो को भी मौका दिया गया है। लेकिन कई युवा खिलाड़ियो को उनके शानदार प्रदर्शन के वाबजूद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं न्यूजीलैंड़ सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज खिलाड़ी कोहली, रोहित और राहुल को आराम दिया गया है। वहीं पत्रकार ने चेतन शर्मा (Chetan Sharma) से सावल किया की क्या कोहली और रोहित 2024 के टी20 विश्व कप में खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं।
उसके बाद चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) भड़के हुए अंदाज में नजर आए। उन्होंने कहा कि,
"टूर्नामेंट के बीच में, आप चयनकर्ताओं के अध्यक्ष से आप ऐसे बात करने की उम्मीद कैसे करते हैं? मुझे टूर्नामेंट के बीच में किसी से उनके भविष्य के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। वो इतने बड़े खिलाड़ी हैं, अगर वो कुछ समझते हैं तो वो खुद आएंगे और हमसे बात करेंगे।”
उम्र को नहीं खिलाडियो की फिटनेस को दी प्राथमिकता
वही उन्होंने (Chetan Sharma) खिलाड़ियो की उम्र का तकाजा न करते हुए उनके टेलेंट और फिटनेस को प्राथमिकता दी है। उन्होंने आगे कहा- "क्रिकेट के दरवाजे कभी भी किसी के लिए बंद नहीं होंगे। अगर आप प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं तो उम्र सिर्फ एक नंबर है। यदि आप प्रदर्शन करने और रन बनाने के लिए तत्पर हैं, तो चयनकर्ता अनुभवी खिलाड़ियों को चुनने से ज्यादा खुश हैं।"
अश्विन और दिनेश कार्तिक को दिखाया बाहर का रास्ता
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर गेंदबाज रवि अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को 26 नंवबर से खेले जाने वाली सीरीज के लिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बता दे कि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनड़े और टी20 सीरीज के लिए दोनो अनुभवी खिलाड़ियो को टीम में जगह नहीं दी गई है। दोनो खिलाड़ी मौजूदा समय में भारत की टी20 विश्व कप की टीम में शामिल है।
Tagged:
Chetan Sharma Rohit Sharma bcci Virat Kohli